योगी के कप्तानी में उप्र में दोबारा जीता भा जा पा गठबंधन

उत्तर प्रदेश ,10 मार्च 2022, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने उ प्र में पुनः सत्ता में वापसी की है। आपको बताते चले किप्रदेश में योगी ने पूरे पांच साल का कार्यकाल करके दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे।उ प्र में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई जिसका श्रेय योगी आदित्यनाथ पर जाता है ,क्योकि जनता ने उनकी निति एवं कार्यशेली पसंद आयी और वोट दिया। । योगी ने गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड 1,65,499 मतों से जीत हासिल की है,यह भी एक मज़ेदार बात है कि मायावती से लेकर अखिलेश यादव और खुद योगी आदित्यनाथ तक विधान परिषद से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक सफर में पहुंचे थे। 2017 में योगी आदित्यनाथ भी विधान परिषद के रास्ते ही मुख्यमंत्री बने। इस बार योगी आदित्यनाथ विधायक चुने जा चुके हैं और मुख्यमंत्री की दौड़ में प्रथम है।यह भी सच है कि लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले भाजपा के पहले मुख्य मंत्री होंगे। गोरखपुर शहरी सीट रिकोर्ड मतों से जीत हासिल करने वाले पहले प्रत्याशी हो गए।

@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply