राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश,कानपूर,18जून, 2021,डफरिन,सी0एच0सी0उस्मानपुर एवं सी0एच0सी0 कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला ने आज सर्वप्रथम सर्किट हाउस में महिलाओं के उत्पीडन एवं घरेलू हिंसा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित महिलाओं की समस्याओं को सुना,जिसमें सेवाग्राम कालोनी निवासी एक महिला फरियादी द्वारा दबंगों के द्वारा परेशान किये जाने तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने की शिकायत पर उन्होनें डी0सी0पी साउथ को जांचकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें कर्नलगंज निवासी श्रीमती प्रीति के पति द्वारा मारपीट किये जाने तथा परेशान किये जाने की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें।
इसके उपरान्त उन्होनें जिला महिला चिकित्सालय,डफरिन,का निरीक्षण किया तथा नवाजात शिशुओं की माताओं से वार्ता करते हुये अस्तपताल द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधिाआ के बारें में जानकारी प्राप्त की।उन्होनें पूछा कि दवाईयां इत्यादि कहां से मिलती है,बाहर से दवाये तो नहीं लेनी पडती,जिस पर अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा व भोजन आदि की कोई परेशानी नहीं है। उन्हानें भर्ती महिला मरीजों को कोरोना से अपने नवजात शिशु के बचाव हेतु परिवार के सभी सदस्यों सहित स्वंय भी मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से किये जाने की सलाह दीं।उन्होनें वार्ड इंचार्ज एवं महिला चिकित्सक को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं एवं प्रसव पश्चात महिलाआंे को गुणवत्ताापूर्ण भोजन एवं आवश्यक पौेष्टिक आहार दिया जायें,इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होने पायें।उन्होनें नवजात शिशु केन्द्र,महिला वार्ड,साफ सफाई की समुचित व्यवस्था,किचन तथा कोरोना बैक्सीनेशन के केन्द्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वार्ड में संविदा में कार्यरत एक महिला कर्मचारी/आया द्वारा उसके श्रमिकदरों में बढोत्तरी कराये जाने के संबंध में अनुरोध किया,जिस पर उन्होनें प्रभारी चिकित्साधिकारी/सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें गर्भवती महिलाओं एंव गंभीर रोगों से पीडित महिलाओं के इलाज की स्थिति तथा महिलाआंे के कोविड वैक्शीनेशन कराये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इसके पश्चात आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने उनकेे द्वारा गोद लिये जा रहेें सी0एच0सी0 उस्मानपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में उन्होनें पी0एच0सी के लैब,टीकाकरण केन्द्र,तथा स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थित महिला चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अस्पताल में लैब टैक्नीशियन की नियमित नियुक्ति किये जाने की आवश्यक्ता है,वर्तमान में तैनात लैब टैक्नीशियन के पास दो केन्द्रों का प्रभार है।कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी करने के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के पास एक स्कूल में सप्ताह में एक दिन कोविड टीकाकरण का केम्प लगाये जाने का सुझाव दिया गया,जिस पर उन्होनें नियमानुसार कार्यवाही कराये जाने के निर्देश संबंधित चित्सिाधिकारी को दियें। उन्होनें सी0एच0सी0 कल्याणपुर का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान 18 से 44 वर्ष तक के कोरोना के टीकारण के लिये काफी लोग उपस्थित पाये गयें,जिस पर उन्होनें ‘‘दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी’’ का संदेश देते हुये टीकाकरण आवश्यक रूप से सभी को कराये जाने की सलाह दी।निरीक्षण के दौरान पी0एचसी0 में पर्याप्त चिकित्सक तैनात पाये गये।उन्होनें पी0एचसी0 के निकासी गेट को भी आवागमन हेतु खोले जाने के साथ आवश्यक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी अभय कुमार,अपर नगर मजिस्ट्रेट,प्रथम,प्रमुख अधीक्षक,डफकिरन चिकित्सालय डा0सीमा श्रीवास्तव, डा0 अविनाश शर्मा,श्रीमती रंजना अवस्थी, तथा अन्य संबधित चिकित्सक तथा अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Be the first to comment

Leave a Reply