रायबरेली का एम्स हो चालू भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की तथा रायबरेली में स्थित एम्स हास्पिटल को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया कि उक्त एम्स हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएँ (बहिरंग रोगी सेवाएँ) अतिशीघ्र आरम्भ कराई जाएँ।

इस सम्बन्ध में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सूचित किया कि विभागीय जानकारी के अनुसार रायबरेली में डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को कार्य सौपनें का प्रस्ताव विभाग द्वारा उनके कार्यालय को भेजा गया है। जो अभी तक लंबित है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह उक्त प्रस्ताव को जल्द अनुमोदित कर डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया को वे जल्द पूर्ण करायेंगे। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया कि वह एम्स रायबरेली को शीर्ष प्राथमिकता देकर एक अप्रैल 2018 से ओपीडी सेवाएँ प्रारंभ करा दे तथा इसका स्वयं आकर शुभारम्भ करें जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया तथा कहा कि वह इसको शीर्ष प्राथमिकता देंगे तथा उद्घाटन के दिन स्वयं उपस्थित रहेगे।