ज्वाला देवी विधा मन्दिर इंटर कालेज में हुआ “हिंदी वाद-विवाद” प्रतियोगिता का आयोजन

 

  • कालेज मना रहा संस्थापक सप्ताह समारोह
  •  पुखरायां आर0एस0जी0यू0 डिग्री कालेज की हिंदी विभाग, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 श्रीमती रंजन तिवारी रहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी) शहर में ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज अपना संस्थापक सप्ताह समारोह मना रहा है| कार्यक्रम में आज तीसरे दिन सीनियर विभाग की छात्राओं के लिये हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|

आयोजित कार्यक्रम के दौरान जूनियर विभाग की अन्तर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई| इस प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण की दिशा में सोलर पैनल की भूमिका रहा| जिसमें एस0 एन0 सेन बालिका विद्यालय की छात्रा मुस्कान आर्या, ज्वाला देवी विद्या मन्दिर इंटर कालेज की शुभी, नव्या, व सायमा और ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर की सान्या, अपर्णा, अनन्या आदि छात्रायें प्रतिभागिता में रहीं|
वहीं सीनियर विभाग की छात्राओं के लिये “हिंदी वाद-विवाद” की अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| इस प्रतियोगिता में विषय “नोट बन्दी ने आर्थिक भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है” हाईस्कूल की छात्राओं के लिये रखा गया| ज्वाला देवी विद्या मंदिर कालेज ने इसमें प्रतिभागी रहा|


इंटर की छात्राओं के लिये विषय आधार का प्रयोग निराधार का चयन हुआ| इसमें भी ज्वाला देवी कालेज प्रतिभागी रहा| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 श्रीमती रंजन तिवारी पुरस्कार वितरण किया| कार्यक्रम का संचालन सुनीता श्रीवास्तव ने किया| निर्णायक मंडल में डॉ0 शशि रानी अवस्थी और डॉ0 ममता गंगवार रहीं| कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद श्रीमती रश्मि अस्थाना ने किया|