रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

संदीप मौर्या

जिलाधिकारी ने की धान खरीद की प्रगति की समीक्षा
रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में धान खरीद की प्रगति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों एवं एजेन्सीज के साथ समीक्षा बैठक हुयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान खरीद में व्यापारियों का हस्तक्षेप न होनेे पाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लगातार नियमित रूप से धान खरीद केन्द्रों पर जाकर खरीद सम्बन्धी प्रगति की जानकारी हासिल करते रहें और जिन केन्द्रों में खरीद कम हो रही है उन केन्द्रों के कर्मियों को खरीद बढ़ाने के लिए आगाह करें।
धान खरीद कम होने के बारे में अधिकारियों ने बताया कि नमी होने के कारण कुछ केन्द्रों में खरीद में कमी अवश्य आयी है। लेकिन उन कमियों को भी बहुत जल्द दूर कर लिया जायेगा।
—————————-

कस्तूरबा स्कूल के घटिया निर्माण पर भडके जिलाधिकारी

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जेपी0 सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जे0पी0 सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जे0पी0 सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नही किया जाता है। जे0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये। उसके पश्चात जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निमार्णधीन कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय पट्टी रहस्य कैथवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीम डेड़ी-मेढ़ी पायी गयी, सीड़ियों में मसाले की मात्रा मानक के अनुरूप नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के सख्त निर्देश दिये।
………………………………………
 महराजगंज में षपथ लेते नगर पंचायत अध्यक्ष

रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की तीसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष सरला साहू को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तो वही उपस्थित सभी 10 नवनिर्वाचित सभासदों को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई सुबह से ही शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में माताएं बहने व बुजुर्ग एकत्रित रहे कार्यक्रम में पहुंचें। मुख्य अतिथि श्री प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व विशिष्ट अतिथि ब्रज बहादुर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अवध क्षेत्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अध्यक्ष व सभी सभासदों को आशीर्वाद दिया और कहा कि संपूर्ण नगर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी।ं कार्यक्रम को विधायक राम नरेश रावत जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक राजा राम त्यागी रामशंकर वर्मा सत्यनारायण गुप्ता ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी आर पी तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी कोतवाल राकेश कुमार सिंह व युवा सभासद विजय कुमार धोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।ं इस मौके पर भूपेश मिश्रा विद्यासागर अवस्थी सूर्य प्रकाश वर्मा सोनू याज्ञसेनी लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष दिलीप यादव संतलाल लोधी राम अभिलाख लोधी अमित श्रीवास्तव अनुज मोर्य पवन साहू सौरभ साहू राजेंद्र साहू अनिल साहू नूरुल हसन लाला मनिहार अजमत अली मोहम्मद कौशर विनय मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनसेट
रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के मिनी स्टेडियम में निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद असफाक और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ एसडीएम श्रीराम सचान ने दिलाई। मुख्य अथिति एमएलसी दिनेश सिंह को शपथ ग्रहण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर 12सभासदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।

भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्यति है एक्यूप्रेषर प्रदेष
रायबरेली। रिफार्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेषर चिकित्सा केन्द्र में विचार गोश्ठी का आयोजन करते हुए डा0 यादव ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्यति है एक्यूप्रेषर, जिससे ठीक होते हैं असाध्य रोग। उक्त पद्यति में बिना साइड इफेक्ट के जटिल से जटिल रोगों का इलाज सम्भव है।
डा0 यादव ने कहा कि आज की भाग दौड़ में लोग अपने षरीर को न देखते हुए नाना प्रकार के कार्य देखते हैं, जब अधिक बीमार होते हैं तो दवाओं के सहारे षरीर को चलाते हैं अगर समय रहते प्रतिदिन तीस मिनट षरीर को दिया जाय तो बिना दवा ठीक हो सकते हैं असाध्य रोग। एक्यूप्रेषर चिकित्सा के बिन्दु हांथ के पंजे और पैर के तलुओं में प्रतिदिन दबाव देकर के अचूक लाभ मिल सकता है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि इस भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्यति के प्रति जागरुक होकर अपना एवं अपने परिवार को निरोग रख सकते हैं। डा0 सिद्धनाथ यादव ने कहा कि उपचार की उत्तम विद्या है एक्यूप्रेषर चिकित्सा, जो ऋशि मुनियों की धरोहर है। इस चिकित्सा पद्यति के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, मासिक धर्म, बालों का झड़ना, आंख-कान, साइनस, एनीमिया, अर्थराइटिस आदि रोगों का उपचार किया जाता है। श्री यादव ने कहा कि लोग एक्यूप्रेषर चिकित्सा सीख कर अपना एवं अपने परिवार को निरोग रख सकते हैं एवं इस विद्या को सीख कर समाज सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि इस भारतीय चिकित्सा पद्यति के प्रचार प्रसार में लोग आगे आएं, इस पद्यति को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान कर सकते हैं। आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार मुकेष कुमार ने किया, चिकित्सा षिविर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन चल रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं और निरोग रहने के गुण सीख रहे हैं। इस अवसर पर किरन मौर्य, तस्मीन, गिरिजा षंकर, रामकुमार, पिंकी यादव, राजकुमारी, चांदनी, अमिता सिंह, वन्दना सिंह, डीडी चैधरी आदि लोग उपस्थित थे।

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में धान खरीद की प्रगति के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों एवं एजेन्सीज के साथ समीक्षा बैठक हुयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि धान खरीद में व्यापारियों का हस्तक्षेप न होनेे पाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लगातार नियमित रूप से धान खरीद केन्द्रों पर जाकर खरीद सम्बन्धी प्रगति की जानकारी हासिल करते रहें और जिन केन्द्रों में खरीद कम हो रही है उन केन्द्रों के कर्मियों को खरीद बढ़ाने के लिए आगाह करें।
धान खरीद कम होने के बारे में अधिकारियों ने बताया कि नमी होने के कारण कुछ केन्द्रों में खरीद में कमी अवश्य आयी है। लेकिन उन कमियों को भी बहुत जल्द दूर कर लिया जायेगा।

कस्तूरबा स्कूल के घटिया निर्माण पर भडके जिलाधिकारी

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जेपी0 सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जे0पी0 सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जे0पी0 सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नही किया जाता है। जे0पी0 सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये। उसके पश्चात जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निमार्णधीन कस्तूरबा हायर सेकेण्डरी विद्यालय पट्टी रहस्य कैथवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीम डेड़ी-मेढ़ी पायी गयी, सीड़ियों में मसाले की मात्रा मानक के अनुरूप नही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता को फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के सख्त निर्देश दिये।
………………………………………
महराजगंज में षपथ लेते नगर पंचायत अध्यक्ष

रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की तीसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष सरला साहू को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तो वही उपस्थित सभी 10 नवनिर्वाचित सभासदों को उपजिलाधिकारी आरपी तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई सुबह से ही शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में माताएं बहने व बुजुर्ग एकत्रित रहे कार्यक्रम में पहुंचें। मुख्य अतिथि श्री प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व विशिष्ट अतिथि ब्रज बहादुर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अवध क्षेत्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अध्यक्ष व सभी सभासदों को आशीर्वाद दिया और कहा कि संपूर्ण नगर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी।ं कार्यक्रम को विधायक राम नरेश रावत जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह पूर्व विधायक राजा राम त्यागी रामशंकर वर्मा सत्यनारायण गुप्ता ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी आर पी तिवारी क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी कोतवाल राकेश कुमार सिंह व युवा सभासद विजय कुमार धोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।ं इस मौके पर भूपेश मिश्रा विद्यासागर अवस्थी सूर्य प्रकाश वर्मा सोनू याज्ञसेनी लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष दिलीप यादव संतलाल लोधी राम अभिलाख लोधी अमित श्रीवास्तव अनुज मोर्य पवन साहू सौरभ साहू राजेंद्र साहू अनिल साहू नूरुल हसन लाला मनिहार अजमत अली मोहम्मद कौशर विनय मौर्य सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इनसेट
रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के मिनी स्टेडियम में निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद असफाक और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ एसडीएम श्रीराम सचान ने दिलाई। मुख्य अथिति एमएलसी दिनेश सिंह को शपथ ग्रहण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर 12सभासदों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
…………………………………………………..

भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्यति है एक्यूप्रेषर प्रदेष
रायबरेली। रिफार्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेषर चिकित्सा केन्द्र में विचार गोश्ठी का आयोजन करते हुए डा0 यादव ने कहा कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्यति है एक्यूप्रेषर, जिससे ठीक होते हैं असाध्य रोग। उक्त पद्यति में बिना साइड इफेक्ट के जटिल से जटिल रोगों का इलाज सम्भव है।
डा0 यादव ने कहा कि आज की भाग दौड़ में लोग अपने षरीर को न देखते हुए नाना प्रकार के कार्य देखते हैं, जब अधिक बीमार होते हैं तो दवाओं के सहारे षरीर को चलाते हैं अगर समय रहते प्रतिदिन तीस मिनट षरीर को दिया जाय तो बिना दवा ठीक हो सकते हैं असाध्य रोग। एक्यूप्रेषर चिकित्सा के बिन्दु हांथ के पंजे और पैर के तलुओं में प्रतिदिन दबाव देकर के अचूक लाभ मिल सकता है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि इस भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्यति के प्रति जागरुक होकर अपना एवं अपने परिवार को निरोग रख सकते हैं। डा0 सिद्धनाथ यादव ने कहा कि उपचार की उत्तम विद्या है एक्यूप्रेषर चिकित्सा, जो ऋशि मुनियों की धरोहर है। इस चिकित्सा पद्यति के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, मासिक धर्म, बालों का झड़ना, आंख-कान, साइनस, एनीमिया, अर्थराइटिस आदि रोगों का उपचार किया जाता है। श्री यादव ने कहा कि लोग एक्यूप्रेषर चिकित्सा सीख कर अपना एवं अपने परिवार को निरोग रख सकते हैं एवं इस विद्या को सीख कर समाज सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि इस भारतीय चिकित्सा पद्यति के प्रचार प्रसार में लोग आगे आएं, इस पद्यति को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान कर सकते हैं। आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार मुकेष कुमार ने किया, चिकित्सा षिविर प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन चल रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं और निरोग रहने के गुण सीख रहे हैं। इस अवसर पर किरन मौर्य, तस्मीन, गिरिजा षंकर, रामकुमार, पिंकी यादव, राजकुमारी, चांदनी, अमिता सिंह, वन्दना सिंह, डीडी चैधरी आदि लोग उपस्थित थे।