अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

रायबरेली ( संदीप मौर्या ) शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात सोनिआ नगर में  एक मकान में छापामार अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में असलह, कारतूस तथा असलहा बनाने का उपकण बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में वरिष्ठ निरीक्षक नगर राकेश सिंह ने रात्रि गस्त क¢ दौरान सोनिआ नगर हे दीपू मिश्रा उर्फ प्रीत कुमार मिश्र  मकान में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।   छापेमारी में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक दीपू मिश्रा पुत्र य¨गेन्द्रनाथ मिश्र तथा हिमांशु अवस्थी पुत्र स्व. मन्नी लाल निवासी  थाना हरचन्दपुर क¨ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एसएच मीणा ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि इस घटना से सम्बंधित फरार तीन अभियुक्त¨ं रमेश पुत्र अज्ञात निवासी मटिहा क¨तवाली अकील पुत्र म¨हम्मद शरीफ निवासी नयापुरवा थाना क¨तवाली तथा विहार प्रांत क¢ मुगंेर निवासी मंगल पुत्र अज्ञात की तलाश में पुलिस जुट गई है। बताया कि अवैध असला फैक्ट्री का सचालन करने वाला दीपू मिश्रा शातिर अपराधी है। जिसका लम्बा अपराधिक इतिहास है। पुलिस ने  सात अवैध शस्त्र बरामद कर असलहा बनाने  उपकरण बरामद किये है। इस खुलासे में राक¢श उपनिरीक्षक, विजय प्रातप सिंह, पुरुष¨त्तम  अलावा आरक्षी राजेश सिंह, लक्ष्मीकांत, राम सजीवन तथा आरक्षी चालक मन¨ज कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक ने खलासा करने वाली टीम क¨ 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।