रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

संदिप मौर्या 

जमीन पर अपना हक मांग रही महिला की पिटाई
रायबरेली। डलमउ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला को सिर्फ इसलिए पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया गया क्योकि वह अपना जमीनी हक मांग रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथखेरा डलमऊ निवासी उषा देवी पत्नी संतराम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की पड़ोस के ही सन्तोष कुमार पुत्र बैजनाथ, आलोक कुमार पुत्र संतोष कुमार व संतोष कुमार की पत्नी ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी और डंडे से पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हाथ टूटने की वजह से चिकित्सक रोहित चैरसिया ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। कोतवाल अशोक कुमार परिहार ने बताया की उषा की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर लिया गया।

केतवाली पुलिस ने 12 हजार रूपये के इनामी बदमाष को पकडा
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने नगर निकाय चुनाव को साति पूर्ण, निस्पक्ष, पारदर्षी व्यवस्था से सम्पनन्न कराने के लिये अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिये जिले में जोल दार अभियान चलाया है। इसी अभियान के अन्तर्गत कुख्यात अपराधी, गैंग चलाने वाला, 12 हजार रूपये का इनामी तथा धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट के वांछित आरोपी दिलसाद उर्फ आसी निवासी कासीराम कालोनी थाना मिल एरिया जनपद को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गिरफतार करने वालांें में एसएसआई कोतवाली राकेष सिंह, आरक्षी राजेष सिंह है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के जनसम्पर्क अधिकारी यदुनाथ यादव ने दिया है।
…………………………………………………………………………………………..
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर 13 प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायबरेली। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव अधिकारी ने बछरावां नगर पंचायत में भ्रमण कर आचार संहिता का उल्लंघन कर अध्यक्ष व सभासद के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों पर पोस्टर कंप्लीट लगाने पर प्रत्याशियों अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार गौतम, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार चैधरी, निर्दलीय प्रत्याशी शकील कुरेशी, भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरे कृष्ण पांडे, बहुजन समाजवादी पार्टी के अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी पलटू पासी, कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिवराम चैधरी उर्फ बराती लाल, निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिवेंद्र चैधरी उर्फ रामजी, सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान सिंह, सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशोर वर्मा, सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार, सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद तिवारी, सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर, के खिलाफ धारा 171 एच आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुई है।