देश और विदेशों में निफ्ट, फैशन के क्षेत्र में नई ऊचाइयां प्रदान करता

रायबरेली (संदीप मौर्या ) देश और विदेश में फैशन इन्डस्टी में बढती सम्भावनाओं को देखते हुए निफ्ट ने फैशन के क्षेत्र में मुकाम पानें का चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का अभियान चलाया है। इसी क्रम में निफ्ट केे संकाय सदस्य द्वारा संचालित पाठ्यक्रमांे की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु विविध संस्थान जेैसे एफ0जी0 डिग्री काॅलेज, रायबरेली एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में दिनांक 23/11/2017, 13/11/2017 एवं 15/11/2017 को ओपेन हाउस कार्यक्रम (कार्यशाला) आयोजित किया गया।

जिसमें  अखिलेंद प्रताप सोनकर एवं  राजेश चैधरी, सहायक प्रोफेसर द्वारा छात्र/छात्राओं को करियर ओरिएंटेड पाठ्यक्रमों के विषयों की जानकारी दी। निफ्ट में प्रवेश हेतु ‘‘आॅफ लाइन एवं आॅन लाइन‘‘ आवेदन हो रहे है। संस्थान द्वारा संचालित विविध यू0जी0 एवं पी0जी0 (स्नातक एवं परास्नातक) पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर, 2017 है तथा लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2018 है। निफ्ट इसी क्रम में केन्दªीय विद्यालय, रायबरेली, बछरावा डिग्री काॅलेज, विबग्योर इंटर कालेज, आदि में ओपन हाउस आयोजित करेगा।