रायबरेली से सम्बंधित अन्य खबरे

संदीप मौर्या

मतगणना प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 08 कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश।
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आज यहां बताया कि आज 27 नवम्बर 2017 को निर्वाचन सम्बन्धी मतगणना प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षक  बृजेश सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, रवि कुमार सिंह, एवं सौरभ चैधरी तथा मतगणना सहायक अरूण कुमार सिंह एवं पवन कुमार, अतिरिक्त मतगणना सहायक सुरेन्द्र कुमार एवं सुरेन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थित रहें।
निर्वाचन कार्यालय ने सम्बन्धित विभागों इन कर्मियों के खिलाफ निर्वाचन कार्य में जानबूझकर शिथिलता बरतने एवं निर्वाचन प्रशिक्षण में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थिति से अवगत कराने को कहा है।

……………………………………………………………………
दो लोगो के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई
रायबरेली। लालगंज कोतवाली पुलिस ने षराब के नषे में बाइक उठा ले जाने के आरोप में दो लोगो के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की है। बताया जाता है कि सीता रामपुर के दिनेष पुत्र माता प्रसाद व अजय पुत्र सुरेष कुमार षराब के नषे में जमुवांवा के राजन तिवारी की बाइक उठा ले गये थे, मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा कोतवाली लालगंज में षिकायत की गई। पुलिस में षिकायत के बाद दोनो आरोपियो ने बाइक वापस कर दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ षांतिभग के तहत कार्रवाई की है।

गस्त के दौरान नील गाय से टकराई बाइक, चौकी प्रभारी व दीवान घायल
रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा बुजुर्ग चैकी के चौकी प्रभारी व दीवान रविवार की रात को रोड गश्त करते समय नील गाय से मोटर साइकिल टकरा कर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ऊपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुबक्शगंज थाने की अटौरा बुजुर्ग चौकी के चौकी प्रभारी अलोक कुमार व चौकी दिवान गजोधर वर्मा रविवार की रात रोड गश्त कर रहे थे। जैसे ही वह अटौरा बुजुर्ग स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के पास पहुँचे तो रोड पर एक नील गाय निकल पड़ी। जिसमें मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और नील गाय से टकरा गये। नील गाय से टकरा दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें ऊपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दीवान गजोधर वर्मा को कमर के पास फैक्चर हुआ जिसमें चौकी प्रभारी व दीवान दोनों लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
………………………………………..
चेकिग के दौरान पकडे गये दो संदिग्ध
रायबरेली। डीह क्षेत्र में हो रहे अपराधो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानेदारों को निर्देशित किया गया जिस पर डीह पुलिस आदेश पर अमल करते हुए सुन्दर गंज चैराहे पर चैकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय को सुन्दर गंज चैराहे पर दो संदिग्ध ब्यक्ति को पकड़ा जिसमे सौरभ तिवारी पुत्र राज प्रकास तिवारी निवासी 276 घटिया अजमत अली नौरंगा बाद थाना कोतवाली इटावा दूसरा सुनील कुमार यादव पुत्र भारत लाल निवासी हरिहर पुर थाना ऊँचाहार रायबरेली पकड़े गए ।पूछ ताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया की इस क्षेत्र में मेरा साथी उमेश कुमार पुत्र रामसरवन निवासी मैकी का पुरवा थाना डीह है हम लोगोने मिल कर जगदीस पुर रोड पर सात नवम्बर को 25000 की लूट किया इसके पहले ऊँचाहार में 30 अगस्त को रेलवे स्टेशन पर सुबह एक ब्यक्ति को डंडा मारकर 40000 छीन लिए थे ।हम लोगो के पास तमंचा है उसी से डरा धमका कर लूट करते है जब लूट नहीं कर पाते तो गांजा बेच कर ऐसो आराम करते है ।सौरभ तिवारी व सुनील कुमार के खिलाफ पहले से ऊंचाहार,डीह,सरेनी थानो में कई मुकदमे दर्ज है अभी उमेश कुमार फरार चल रहा पुलिस तलास कर रही इन दोनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया

महावीर स्टडी इस्टेटस्कूल में लगाई गई प्रदर्शनी
रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कालेज महाराजगंज में बच्चों द्वारा सभी विषयों पर आधारित शैक्षिक विज्ञान प्रदर्शिनी लगाई गई। जिसमें जीएसटी, मिशाइल, जेसीबी, लोडर, स्टीमर, पानी भरने का अलार्म, मानव शरीर में रक्त संचार, वैक्यूम क्लीनर, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, एयर कूलर, रूम हीटर, ब्लोअर, सोलर एनर्जी पावर आदि के वर्किग माडल तथा न्यूरान, डावरी सिस्टम, भारत के महान नेता, स्वजंत्रता संग्राम, एयर बबल प्रोसेसर, एटीएम, पौधों का महत्व, आॅख की संरचना आदि तथा छोटे बच्चे कक्षा एक से लेकर कक्षा 11 तक सभी ने उत्कृष्ट कोटि के स्वनिर्मित प्रोजेक्ट, पोस्टर, आदि का सजीव चित्रण किया।

आब्जर्वर श्री डा0 आरबी श्रीवास्तव प्रिंसिपल डिग्री कालेज, प्रवीन पाण्डेय मैनेजर नाबार्ड, नीलम पाण्डेय क्वार्डीनेटर राजीव गाॅधी परियोजना रायबरेली ने बच्चों द्वारा बनाये गये माडल की पुरजोर सराहना की तथा वर्किग माडल बनाने वाले बच्चों में भारत के सवर्णिम भविष्य की झलक देखी। उन्होने कहा कि कालेज में जो प्रदर्शिनी लगी है। इस तरह की ऐक्टिविटी भारत के ए क्लास के स्कूलों में ही देखने को मिलती है। प्रधानाचार्य श्री कमल बाजपेई ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएॅ दी तथा उन्हे भविष्य का एडीसन, कलाम तथा न्यूटन बताया।सभी अध्यापको की सराहना की तथा अभिभावकों को भारी संख्या में पहुॅचकर बच्चों का हौसला बढ़ाने हेतु धन्यवाद दिया। विज्ञान प्रदर्शिनी से बच्चों में में सुप्त विचार मूर्तिमान होते है तथा बच्चे अपने को प्रोत्साहित होते देखकर ऊॅचा उठने का प्रयास अन्तः करण से करने लगते है फलतः उनकी प्रतिभा निखरने लगती है। कालेज ऐसे आयोजन कराता रहता है।

इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ल, राजीव मिश्रा, शिवसांधी सिंह, नीरू बाजपेई, आलोक, सरिता मिश्रा, मंजू सिंह, विजय चैहान, राम विलास यादव, विवेक सिंह, अमित सिंह, सीमा श्रीवास्तव, हिमांशू सिंह, शैलेन्द्र, राज किसोर पाल, कल्पना वमार्, साधना, मोनालिसा, अमरेश, अनिमेश, शशी शुक्ला, तथा राम जी, लक्ष्मी नारायण, बंशी लाल, गंगा प्रसाद, ब्रजेश, ज्ञानेन्द्र, रामकेश, अयोध्या प्रसाद, राम सुमिरन, रमेश, संजय, गोमती देवी, सुनीता आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।