राष्ट्रपति कल उ प्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशि

 नयी दिल्ली, 10 सितम्बर 2021, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल (11 सितंबर, 2021 को) उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) का दौरा करेंगे और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर (हाईकोर्ट के अधिवक्ता चैंबर) की आधार शिला रखेंगे।

विदित हो कि विधानसभा (उप्र) के मानसून सत्र में ‘उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज विधेयक–2020’ को मंजूरी दी गई थी, विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले ही कर चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

                                     @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply