राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक,

उत्तर प्रदेश,कानपुर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर आर पी सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आगामी 10 जुलाई 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद के बैंक प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

नोडल अधिकारी ने बैंक के अधिकारियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए यह बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें। चिन्हित वादों की सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दो दिवस के अंदर भिजवाना सुनिश्चित कराएं। नोडल अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया की कोरोना के चलते काफी समय के बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए इस बार अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करें जिससे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

उक्त बैठक में प्रभाकर राव, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-01 की अध्यक्षता में की गई, जिसमें अंशू शुक्ला, सदस्य प्रोसेस कमेटी/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर, राहुल मिश्रा, नोडल अधिकारी, लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर नगर, ए के वर्मा, एल ० डी ० एम ०, बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर नगर एवं अरुण श्रीवास्तव, लीगल एडवाइजर बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर नगर उपस्थित रहें।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम 

Be the first to comment

Leave a Reply