रिपोर्ट में दावा- जल्द हो सकता है लालू यादव और नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ का अंत

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी को रोकने के लिए बिहार की राजनीति दो दिग्गज नेता और कभी धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार और लालू यादव ने हाथ मिलाया और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन किया। महागठबंधन के आगे बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन महागठबंधन में काफी समय से दरार पड़ने की खबरें आ रही हैं। अब दावा किया गया है कि जल्द की महागठबंधन टूट जाएगा और नीतीश तथा लालू अलग-अलग राह अपना लेंगे। न्यूज 18 के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू से गठबंधन तोड़ने को तैयार हैं। साथ ही जल्द ही इसका ऐलान होने की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लालू और उनके परिवार के ऊपर लग रहे आरोपों और इनकम टैक्स विभाग ताथ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही कार्रवाइयों के चलते नीतीश ने खुद को लालू से अलग कर लेने का फैसला किया। हालांकि इस तरह की बातें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद दोनों नेताओं की ओर से सफाई दी जा चुकी है कि गठबंधन में सब-कुछ ठीक है। न्यूज 18 ने उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नीतीश कुमार लालू को कुछ और समय देना चाहते थे लेकिन लालू के बीजेपी से समझौते के प्रयासों के चलते ऐसा नहीं होगा। गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में कुल पास 71 सीटें है। जबकि लालू के पास 80 और बीजेपी के खाते में 53 सीटें हैं।

 

read more- jansatta