लोवर पीसीएस परीक्षा मे जय गणेश आइएएस कोचिंग ने लहराया परचम

रायबरेली। जय गणेश कोचिंग ने लोवर पीसीएस की मुख्य परीक्षा मंे परचम लहराकर प्रतियोगी परीक्षाओ मे अपनी धाक जमायी है। डिग्री कालेज चैराहे के निकट स्थित जय गणेश आइएएस कोचिंग के 5 बच्चों ने लोवर पीसीएस की मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है।

इस सफलता पर कोचिंग के चेयरमैन सनोज त्रिवेदी ने बताया कि 6 बच्चे लोअर पीसीएस की परीक्षा में बैठे थे उनमें से ज्योति प्रकाश त्रिवेदी, प्रदीप कुमार वर्मा, शैलेंद्र जी पूनम सिंह रेनुका मिश्रा ने लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और कोचिंग का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के मार्गदर्शन में कोई कसर कोर नही बाकी रहेगीे। श्री त्रिवेदी ने कहा कि रायबरेली के बच्चों का कैरियर बनाना उनका संकल्प है ।उन्होने बताया कि बच्चों की अनवरत सफलता के लिए प्रयासरत रहते हैं ।कोचिंग के बच्चे किस तरह सिविल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़े इसके लिए लोगों खुद अपने स्तर से सुबह और शाम कठिन परिश्रम करते हैं ।उन्होंने कहा कि लोग लखनऊ दिल्ली कानपुर जाकर सिविल परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।ं