वार्ड 91 शास्त्रीनगर के मतदाता निवर्तमान पार्षद परमजीत कौर से बेहद नाराज, निर्दलीय रिक्कू यादव पर जताया भरोसा

जनसंपर्क के दौरान वार्ड 91 शास्त्रीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार रिक्कू यादव समर्थकों के साथ, चुनाव निशान घंटी

  •  देर रात तक दरवाजे-दरवाजे दस्तक दे रहे हैं प्रत्याशी, लगा रहे अपनी अपनी गणित
  •  वार्ड 91 शास्त्रीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी रिक्कू यादव का जनसंपर्क के दौरान समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

कानपुर महानगर|(सर्वोत्तम तिवारी ) नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है| सिम्बल मिलते ही हर प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में सक्रिय हो गया| नगर संसद का मुखिया बनने के लिये जहाँ मेयर प्रत्याशी अपना भरपूर जोर लगाये हैं वही अपने वार्ड के समुचित विकास का जिम्मा उठाने के लिये पार्षद पद के प्रत्याशी भी अपनी पूरी ताकत झोंकते दिखाई पड़ रहे हैं| हर उम्मीदवार अपने अपने चुनावी एजेंडे के साथ मैदान में है| तरह तरह के वादे करके हर माननीय अपने अपने वार्ड में जनमानस के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है जिससे कि आगामी 22 नवम्बर को उसको वोट के रूप में मदद मिले| हर कोई छोटों से लेकर बडों तक सबका ख्याल रख रहा है|

आज जनसंपर्क की कड़ी में वार्ड 91 शास्त्रीनगर से निर्दलीय उम्मीदवार रिक्कू यादव ने अपने वार्ड के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया| रिक्कू ने दरवाजे दरवाजे दस्तक देकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया| वार्ड 91 शास्त्रीनगर से रिक्कू यादव चुनाव निशान घंटी पर चुनावी मैदान में है| उम्मीदवार रिक्कू यादव के साथ वार्ड की जनता का समर्थन जोरदारी से इस लिये भी है क्योंकि रिक्कू यादव किसी पार्टी से नहीं हैं और युवा समाज सेवक हैं| साथ ही यह हर व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं| तेज तर्रार छवि वाले रिक्कू यादव कई समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं, जिसके कारण समाज सेवा में इनका विशेष योगदान रहा है| वार्ड के समुचित विकास का बीड़ा उठाये निकाय चुनाव में अपनी प्रत्याशिता पक्की कर रिक्कू ने कहा कि हमारा चुनावी एजेंडा सबसे हटकर है|

अपने वार्ड की भीषण गन्दगी को टारगेट करके रिक्कू वार्ड की जनता को विश्वास दिल रहे हैं कि वार्ड का विकास निश्चित होगा… साथ ही उन्होंने कहा हमारे वार्ड के कई मुहल्ले ऐसे हैं जिनको निवर्तमान पार्षद ने विकास के नाम पर अनदेखा किया है वहां की जनता कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है हम उन मुहल्ले के नागरिकों को विश्वास दिलाते हैं कि हमारे द्वारा वार्ड के सभी मुहल्ले और गलियों का समुचित और बहुमुखी विकास कराया जायेगा| जनसंपर्क करने के दौरान उम्मीदवार रिक्कू यादव के समर्थकों ने कई जगह जोरदार स्वागत भी किया|
रूटीन जनसंपर्क में उम्मीदवार रिक्कू यादव के साथ संतोष पेंटर, अभय शर्मा, बीनू फ्रांसेस सहित सैकड़ों महिला पुरूष समर्थक मौजूद रहे|