यातायात नियमों को लेकर “यूनाइटेड काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट संस्था” और यातायात पुलिस ने लोगों को कुछ इस अंदाज में किया जागरूक

  •  संस्था के केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट पुनीत निगम ने चलाई यह जागरूकता की पहल
  •  एस0पी0 ट्रैफिक ने यातयात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने की शुरुआत गुलाब का फूल देकर की
  •  यातायात पुलिस और संस्था पदाधिकारियों ने फूलबाग चौराहे पर इस कार्यक्रम के तहत यातायात उल्लंघन करने वाले लोगों को फूल देकर किया जागरूक

कानपुर महानगर| (सर्वोत्तम तिवारी ) कानपुर नगर में यातायात को सुगम बनाने लिये और यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं| इसी के तहत आज यातायात पुलिस और यूनाइटेड काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट संस्था ने फूलबाग चौराहे पर एक जागरूकता अभियान चलाया| जिसमें संस्था के पदाधिकरियों और सदस्यों ने यातायात पुलिस के साथ राहगीरों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया|

इस दौरान रोड पर चल रहे वाहन में जो भी बिना हेल्मेट दिखा या जो भी बिना शीट बेल्ट दिखा उससे एक कार्ड पर साइन करवा कर खिला हुआ लाल गुलाब देकर यही कहा गया कि जीवन रक्षा के लिये हेल्मेट लगायें और साथ ही शीट बेल्ट लगायें| संस्था द्वारा जागरूकता अभियान में राहगीरों को बताया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें| हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन को अचानक यू टर्न न करें, नाबालिकों को वाहन चलाने के लिये न दें, साथ ही यह भी बताया गया कि यातायात नियमों को पालन न करना दंडनीय अपराध है इस लिये ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें|

इस दौरान गोपाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, सर्वोत्तम तिवारी, पप्पू यादव, दिग्विजय सिंह, मयंक सैनी, अरुण कश्यप, मोहित, मुकेश कुमार, राधाकृष्ण, अभिजीतगांगुली, रजत कुमार, अमित राजपूत, टी0आई0 दिनेश सिंह भदौरिया सहित ट्रैफिक पुलिस के कई सिपाही मौजूद रहे|