विद्यालय के बगल में अवैध कब्जा कर ग्राम समाज की जमीन पर खुले में शौच जाने के मजबूर छात्राएं

हमीरपुर (सुनील कुमार ) हमीरपुर कुरारा ब्लाक गाँव भौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बगल अवैध तरीके से ग्रामीणो ने घर बना लिए है और चारो तरफ जंगल बना दिया है इस जमीन को कुछ ग्रमीणों ने बेच दी है और और जमीन बेचने का काम जारी है  इन जगहों में रातों रात मकान तैयार कर दिए है। खाली जगह पर जंगल कर रखा है इस जगह पर विषैले जीवः जन्तु निकलते रहते है कई बार मना करने पर भी कब्जा करना बंद किया गया है  जिससे पढ़ाई का कार्य बाधित हो रहा है विद्यालय में न तो सुलाभ शौचालय नही है खुले बच्चो को शौच के लिए जाना पड़ता है बउड्री भी नही ,खेलने का मैदान है ग्राम समाज की जमीन कब्जा कर रखा है जिससे स्कूल का मैदान नही बन पा रहा है बच्चो को सड़क पर खेलना पड़ता है कभी भी बडा हादसा हो सकता है इस विद्यालय में छात्रओं की सख्या अधिक है शौचालय न होने की वजह से छात्राओं की सख्या कम हो रही है इस सम्बध में प्रधानाअध्यपक कहना है कि ने लिखित सूचना दी । लेकिन कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करते नजर आ रहे जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ जांच करके बन्द हो जाती है फाइल भारत स्वच्छ मिशन की हवा निकलती नजर आ रही है