वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल की वापसी, भारत के खिलाफ दिखेगा ‘धूम धड़ाका’

9 जुलाई को भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20I मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में चुन लिया है। इसके साथ ही गेल अब भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। गेल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने अपना आखिरी टी20I मैच अप्रैल 2016 में खेला था। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने गेल की वापसी की जानकारी दी और फैसले का स्वागत भी किया।

ब्राउन ने कहा, ”टी20I टीम में क्रिस गेल की वापसी का स्वागत करते हैं। गेल इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, गेल की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। गेल के पास अपने घरेलू मैदान पर दुनिया की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ अपना दमखम दिखाने का मौका होगा।” ब्राउन ने आगे कहा, ”टी20I टीम संतुलित नजर आ रही है। टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों के पास अपनी काबीलियत साबित करने का मौका होगा। वहीं युवाओं के पास अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने का मौका होगा।”

read more- CC