सपा, कांग्रेस अपनादल के अलावा पूनम किन्नर सहित निर्दलियों ने अध्यक्ष पद हेतु दाखिल किया पर्चा

महराजगंज में नामांकन करने जाती भाजपा प्रत्याशी सरला साहू

 -जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने नामांकन के दौरान किया निरीक्षण

– कांग्रेस से विद्रोह कर धर्मेन्द्र द्विवेदी उपाध्यक्ष सहर कांग्रेस की पत्नी ने भी दाखिल किया पर्चा

रायबरेली। (संदीप मौर्या ) नगर निकाय समान्य निर्वाचन के पर्चा दाखिला के पांचवे दिन नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष पद हेतु सपा प्रत्याषी श्रीमती नसरीन ने अपने तीन समर्थकों के साथ एसडीएम सदर के न्यायालय में स्थापित कक्ष में रिर्टनिंग आफिसर/ अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम अभिलाख तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके प्रस्तावकों में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव, दवा व्यवसाई आलोक मिश्रा, सपा के पूर्व न्रर अध्यक्ष समसाद की पत्नी श्रीमती फरीदा खान, सपा नेता श्रवण चैधरी है। अपने प्रपत्रों में दाखिल तत्थ्यों के अनुसार श्रीमती नसरीन पत्नी निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मो इलियास ने दर्ज किया है किवह जूनियर हाईस्कूल पास है। उनके पास करीब 97 लाख की चल अचल सम्पत्ति है।

सपा प्रत्याषी का विसाल जुलूस में सैकडों मोटर साइकिलें,कारें सपा कार्यकताओं के साथ पर्चा दाखिल करने गई। कांग्रेस प्रत्याषी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव भी लाव लष्गर के साथ अपना पर्चा दाखिल किया। उनके प्रस्तावकों में मो अयाज, राजू सोनकर, मनोज श्रीवास्तव, प्रत्याषी के पति है। पर्चा दाखिला में कांग्रेस की सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह के अलावा महिला जिलाध्यक्ष मौजूद थी। जन अधिकार मंच पार्टी से पूनम किन्नर ने अपने दो प्रस्तावकों आलोक कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह के साथ पर्चा दाखिल किया। अब तक रायबरेली नगर पालिका परिसद पद में कभी किन्नर मैदान मंे नहीं उतरी। इसके पास भी लाखो की सम्पत्ति है। इन्होंने बताया कि वह साक्षर है। नगर का विेास करेंगी। प्रचार मोहल्ले मोहल्ले किया जायेगा षहर के हर मोहल्ले में मेरा जजमान है। कांग्रेस से विद्रोह करके सहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र द्विवेदी ने अपनी पत्नी जो विज्ञान की पोस्ट ग्रेजुएट पत्नी सुप्रीती द्विवेदी का पर्चा दो प्रस्तावकों रामेस्वर, डा अषोक कुमार निगम, दाखिल किया। इसके अलावा आजाद भारती पार्टी से कुसुम मौर्या जो अवकाष प्राप्त हेत्थ वर्कर है। असम आदमी पार्टी से श्रीमती रेखा सुक्ला ने अपना पर्चा दो प्रस्तावक के साथ दाखिल किया। श्रीमती पवन सोनकर ने अपना दल (कृष्णा पटेल) के प्रत्याषी की हैसियत से दो प्रस्तावकों के साथ पर्चाे दाखिल किया। इसी क्रम में आज सभासदों के प्रत्याषियों ने 16 से 20 वार्ड में 26 नामांकल, 11 से 15 में कुल 49, 6 से 10 में 30, 1 से 5 में 39, 21 से 25 में 18, 31 से 34 में 44, दाखिल हुये।

सपा प्रत्याशी श्रीमती नसरीन पर्चा दाखिल करते हुये

महराजगंज में भी प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

रायबरेली। विगत 10 वर्षों से की गई निस्वार्थ सेवा व हिंदू मुस्लिम सभी परिवारों को एक साथ लेकर चलने का काम मैंने किया है और संपूर्ण नगर पंचायत में विकास की गंगा बहाने का काम किया गया है । जिसके चलते नामांकन में उमड़ा जनसैलाब यह बयां कर रहा है कि किए गए विकास के सहारे एक बार फिर आप सबके बीच वोट मांगने आई हूं । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारी बहुमत से जिताकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने का काम महराजगंज कस्बे की जनता करेगी । यह उद्गार आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरला साहू नामांकन के दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रही थी ।

बताते चलें की अध्यक्ष पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरला साहू के समर्थन में मां जसवंतरी देवी मंदिर प्रांगण में विधायक रामनरेश रावत पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला भाजपा प्रभारी हीरो बाजपेई मंडल प्रभारी नरेंद्र सिंह भंडारी जिला मंत्री जन्मेजय सिंह जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक राजा राम त्यागी मण्डल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह ,लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव ,सरदार दलजीत सिंह मोंगा ज्ञान प्रकाश जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता राम शंकर वर्मा शिव शंकर शुक्ला सूर्य प्रकाश वर्मा जय करन साहू शिव शरण साहू पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश साहू विजय धोनी रमजान अली संगीता जायसवाल विकास लोधी खेलावन वैश्य श्यामलाल साहू सतीश कुस्मेस श्रीमती अरविन्द त्रिपाठी व कस्बे के सभी 10 वार्डों के भाजपा सभासद प्रत्याशी तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हिंदू-मुस्लिम कार्यकर्ता एकत्रित होकर ढोल नगाड़े के साथ संपूर्ण कस्बे का भ्रमण करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद सरला साहू जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए और उमड़ा जनसैलाब कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए नामांकन कक्ष तहसील परिसर पहुंचा । जहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर गगनभेदी नारे लगाकर पूरे तहसील परिसर को गुंजायमान कर दिया । वही युवा भाजपा नेता विजय कुमार धीमान ने वार्ड नंबर 2 शांति नगर से भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया । जिससे वार्ड नंबर 2 के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला । वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद हेतु मनोज वर्मा बहुजन समाज पार्टी की ओर से रिंकू जायसवाल वही निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद ताहिर व निर्दलीय प्रत्याशी विनोद साहू ने भारी उत्साह के साथ अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया ।

 

जिलाधिकारी ने किया नामांकन स्थलों का निरीक्षण।

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) संजय कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने सदर तहसील में नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन के लिए आये प्रत्येक प्रत्याशी एवं समर्थकों की गहन जाॅच की जाये। प्रत्याशी के साथ 05 लोगों से अधिक नामांकन स्थल पर न जायें। नामांकन स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील वस्तु एवं शस्त्र लेकर जाना पूर्णतयः प्रतिबन्धित है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियम कानून का सख्ती से पालन किया जाये। उन्होंने नामांकन स्थल से 100 मीटर के अन्दर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतयः प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने डिग्री कालेज चैराहे पर बेरीकेटिंग लगाने के निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने पुलिस अधिकारियों को डी0एफ0एम0डी0 एवं फ्लेक्सिवल बैरियर लगाने के निर्देश दिए।