सांसद सत्‍यदेव पचौरी द्वारा दैनिक अखबार दि ग्राम टुडे उप्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,

दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह दैनिक हिंदी अखबार दि ग्राम टुडे कानपुर में भव्य शुभारंभ की खास रिपोर्ट,

(रिपोर्ट -पंकज यादव ,वरिष्ठ पत्रकार)
उत्तर प्रदेश, कानपुर ,13 नवंबर 2022 कानपुर नगर के सांसद सत्‍यदेव पचौरी द्वारा बालपुर देहरादून(उत्तराखंड) से प्रकाशित दैनिक हिंदी अखबार दि ग्राम टुडे उत्तर प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया,कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार,स्टेट हेड उत्तर प्रदेश(पंश्चिम ) दि ग्राम टुडे के संजय मौर्य ने मुख्य अतिथि सांसद पचौरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया,स्वागत उपरांत उन्हें अखबार की तरफ से प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही प्रकाशन ग्रुप व अखबार के वरिष्ठ पदाघिकारी भी मौजूद रहे।

उट्घाटन समारोह में विशिष्ठ अथिति उट्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि ,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की उन्होंने कहा कि हम दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। पत्रकारिता के क्षेत्र में नाम रोशन करे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम आसरे कुशवाहा, सुरेंद्र मैथानी विधायक गोविन्द नगर,मनोजानंद ‘गोल्डन गूगल बाबा,वरिष्ठ पत्रकार सतीन्द्र बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह चंदेल- फोर्थ इंडिया न्यूज़,आदि भी उपस्थित थे।साथ ही कानपुर बुंदेलखंड दिव्यांग प्रकोष्ठ किशन संयोजक डॉ अनुपम जैन, बिल्हौर विधानसभा के विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भी  कार्यक्रम में शिरकत की और दि ग्राम टुडे कानपुर टीम ने बुके देकर किया सम्मान ।

भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने भोजपुरी अंदाज में दि ग्राम टुडे, प्रकाशन समूह के कार्यालय उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी,सीएसए के पूर्व कुलसचिव डॉ सीएल मौर्य रहे कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्हें भी प्रकाशन ग्रुप ने स्वागत कर सम्मानित किया।

दैनिक अखबार दि ग्राम टुडे उप्र कार्यालय का उद्घाटन संपन्न,

हिंदी दैनिक द ग्राम टुडे अखबार,स्टेट हेड उत्तर प्रदेश(पंश्चिम ) संजय मौर्य ने बताया कि इस उट्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य लोगो ने शिरकत की,नगर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार बंधू भी पधारे। यह समस्त कार्यक्रम इंदिरा नगर ,त्रिभुवन पैलेश के सामने द ग्राम टुडे अखबार कार्यालय प्रांगण में हुआ। इस भव्य समारोह में दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व समूह मुख्य संपादक शिवेशवर दत्त पांडे और कार्यकारी संपादक सुबाश चंद्र पांडेय का भी स्वागत किया गया । उन्हें भी वरिष्ठ पत्रकार संजय मौर्य  ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आपको बताते चले कि दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह हिंदी दैनिक अखबार के अलावा ई रविवासरीय साप्ताहिक,ई साहित्यिक मासिक पत्रिका और वेब पोर्टल का भी संचालन करता है। दि ग्राम टुडे ब्यूरो चीफ मीनाक्षी राहुल सोनकर ने भी समस्त कार्यक्रम के सुचारु रूप से चलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।अशोक सम्राट क्लब ने अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह देकर उत्कृष्ट कार्य कर रहा दी ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की कानपुर टीम को समान्नित किया। इस समारोह में योग गुरु ज्योति बाबा ने भी कार्यालय के उट्घाटन पर अपनी शुभकामनाये उपस्थित होकर दी।

उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अनूप बाजपाई, वरिष्ठ पत्रकार अजय पत्रकार,वरिष्ठ छायाकार कुमार,जर्नलिस्ट्स क्लब के अध्यक्ष एवम न्यूज 18 न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार ओम बाबू मिश्रा, एचएनएन न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार इब्ने हसन जैदी ,कर्म कसौटी समाचार पत्र के संपादक डीके मैथानी,एडवोकेट पांडे,दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह कानपुर के पत्रकार भरत पांडे, रामवीर कुशवाह, बरखा भारद्वाज, के पी सिंह, ब्यूरो चीफ  मीनाक्षी राहुल सोनकर,नीरज बहल, सत्येंद्र कुमार , संतोष गुप्ता, रमेश चंद सैनी, सूर्यनारायण आदि सभी उपस्थित रहे व लोगो ने पूर्ण सहयोग दिया।

इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी एवं पत्रकार कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने किया।  

Be the first to comment

Leave a Reply