साईं सेवा संस्थान समिति व आरोग्य धाम ने लोगों को दिलाई पौधरोपण एवं नियमित योगाभ्यास की शपथ*

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष –

उत्तर प्रदेश,21 जून 2021 ,साईं सेवा संस्थान समिति एवम आरोग्य धाम के तत्वाधान में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर,पौधारोपण, पौधे वितरण एवं “योग से कैसे बनती है इम्यूनिटी पावर” विषय पर परिचर्चा का आयोजन ज्योति हाइट अपार्टमेंट,जूही कला मैं किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में “योगाचार्य मनोज त्रिपाठी” जी  ने उपस्थित लोगों को योग के कुछ बहुत ही आसान एवं अत्यंत लाभकारी आसनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा की आजकल की दौड़ती भागती जिंदगी में मनुष्य को स्वास्थ्य एवं काम में एकाग्रता बनाए रखने के लिए योग एक बहुत ही आवश्यक अवयव है।विशिष्ट अतिथि कानपुर इंडस्ट्रियल कॉपरेटिव स्टेट के चेयरमैन श्री विजय कपूर जी ने चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए डॉ हेमंत मोहन एवं साईं सेवा संस्थान समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की योग एवं औषधि का सदियों पुराना नाता है अगर इसे सही तरीके से प्रयोग में लाया जाए तो यह मानव समाज के कल्याण के लिए एक अति उत्तम कदम होगा।विशिष्ट अतिथि आशु कवि एवं भूतपूर्व प्रधानाध्यापक श्री आरआर मोहन ने बताया की योगाभ्यास एवं पौधरोपण दोनों ही स्वस्थ जीवन के अति महत्वपूर्ण अवयव है। आरोग्यधाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि अगर व्यक्ति को औषधियों पर अपनी निर्भरता कम करनी है एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है तो सुबह 10 मिनट का योगाभ्यास आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए उपस्थित लोगों मेंनिशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाएं बांटी।साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीए श्री अरविंद अवस्थी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज समाज में योग के प्रति जो उदासीनता है उसे खत्म करने के लिए इस तरीके के कार्यक्रमों की बहुत जरूरत है। समाजसेवी अनुज अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को रोज 10 मिनट का योगाभ्यास एवं उनके जन्मदिन पर प्रतिवर्ष एक पौधरोपण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में साईं सेवा संस्थान की ओर से उपाध्यक्ष श्री अश्वनी मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री दुर्गेश परमार्थी, सदस्य श्री संजीव गुप्ता एवं श्री रमाकांत माहेश्वरी के साथ समाजसेवी आशीष यादव एवं शिवम खन्ना सहित 70 से अधिक लोग उपस्थित रहे।
@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply