सुपरवाइजर एसोसिएशन उ प्र की वर्चुअल बैठक संपन्न

उत्तरप्रदेश,कानपुर,आज दिनांक 20 जून 2021 को सुपरवाइजर एसोसिएशन उ प्र की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी /जिला कार्यकारिणी के साथ ही सभी जनपदों से 100 मुख्य सेविका सम्मिलित हुए, सभी के द्वारा जनपद और निदेशालय स्तर की समस्या पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि 2016 से अभी तक एसीपी की बैठक नहीं हुई तथा 2009 से अब तक पद रिक्त के बावजूद सुपरवाइजर से सीडीपीओ पर पदोन्नति नहीं हुई है मात्र 30% मुख्य सेविका विभाग में कार्यरत हैं बाकी सारे पद रिक्त हैं ऐसे ही सीडीपीओ में प्रोन्नति के मात्र 30 %सीडीपीओ कार्यरत हैं, 449 पदोन्नति के पद खाली है। बाकी पदोन्नति के पद रिक्त हैं इन्हीं 30% मुख्य सेविकाओं से काम लिया जा रहा है,
बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला द्वारा की गई तथा संचालन महामंत्री शशिकांत द्वारा किया गया, बैठक का आयोजन प्रांतीय संगठन मंत्री मंजू रानी कुशवाहा द्वारा किया गया । प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूनम को कोषाध्यक्ष, सुधा सिंह जिला अध्यक्ष, सरिता चौधरी, कांति गंगवार एवं एवं अर्चना वर्मा इत्यादि ने बैठक को संबोधित किया।

@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply