21 जून से कोरोना वैक्सीन की खुराकें मुफ्त

नयी दिल्ली,करोना महामारी से निजात पाने के लिए देश भर में वैक्सीनेशन अभियान चला,अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सात जून को की गई घोषणा के अनुसार 21 जून सोमवार से भारत में कोरोना से रोक थाम के लिए वैक्सीन की खुराकें मुफ्त लगने लगेगी।टीकाकरण के इस नये चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को निशुल्क टीके लगेंगे। केंद्र सरकार पूर्ण खर्चा उठाएगी। सरकारी गाइडलाइन  के अनुसार, अब कोविन एप पर पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है। 

केंद्र सरकार ने बीते दिनों देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन का फैसला किया था। इसमें सोमवार से देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे। अब राज्यों को वैक्सीन निर्माताओं से टीके नहीं खरीदना पड़ेंगे। अब केंद्र सरकार टीके खरीदकर राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क देगी। @फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम 

Be the first to comment

Leave a Reply