सीएम योगी, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा और स्वतंत्रदेव सिंह को निर्विरोध MLC चुना गया

लखनऊ. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री को विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इन तीनों के अलावा स्वतंत्रदेव सिंह को भी MLC के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है। विपक्षी पार्टीयों ने बीजीपी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था जिसके चलते इन सभी भी को निर्विरोध MLC चुन लिया गया है।

 

-शुक्रवार को सीएम योगी, केशव मौर्य, दिनेश शर्मा और स्वतंत्रदेव सिंह निर्विरोध MLC चुने लिए गए हैं।

-बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा चार मंत्री ऐसे थे जो न तो विधायक थे और न ही एमएलसी।

– ऐसे में उन्हें मंत्री पद पर बनने रहने के लिए 6 महीने के अंदर सूबे के किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी था।

-ऐसे में इन मंत्रियों के 19 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे थे, इस डेटलाइन से पहले इन्हें सदन का सदस्य बनना था।

 

पहले से ही साफ था रास्ता 

-बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दो उप मुख्यमंत्रियों के उप्र विधानपरिषद में निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता पहले से ही साफ था।

– वह इसलिए क्योंकि 5 सितंबर नामांकन के अंतिम दिन किसी पार्टी के अन्य उम्मीदवार ने परिषद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था।

 

Read More –