हैंगिंग ब्रिज पर ट्रैफिक का ट्रायल, PM मोदी 29 को उदयपुर से करेंगे उद्घाटन

कोटा | स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को हैंगिंग ब्रिज पर ट्रैफिक का ट्रायल किया। इस ट्रायल के दौरान वाहनों को ब्रिज के ऊपर से निकाला गया। रविवार को भी ट्रायल चलता रहेगा। ट्रालय के बाद 29 अगस्त को ब्रिज को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
शाम पांच बजे ट्रायल के लिए जैसे ही इसे खोला गया यहां से गुजरने वाले वाहनाें की कतार लग गई। 28 अगस्त को शाम 4 बजे इसे ट्रायल बंद कर दी जाएगा। बाद में 29 अगस्त को खोला जाएगा। 278 करोड़ रुपए लागत से 11 साल लगे बने 1.4 किमी. लंबे इस ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को दोपहर दो बजे उदयपुर से ही बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे। समारोह का लाइव टेलिकास्ट कोटा में हैंगिंग ब्रिज पर भी दिखाया जाएगा। यहां तीन बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इससे ब्रिज से दिल्ली, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर से झालावाड़ होते हुए भोपाल, इंदौर तथा बारां होते हुए शिवपुरी, ग्वालियर जाने आने वालों को सुविधा होगी।

 

Read More- Khaaskhabar