ह्यूंदै ने लॉन्च की नई वर्ना कार, कीमत 8 लाख से शुरू

नई दिल्ली- ह्यूंदै अपनी मिड सेगमेंट सिडैन वर्ना को नए अवतार में लेकर आई है। 2017 ऑल न्यू वर्ना को मंगलवार को इंडिया में लॉन्च किया गया। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 12.62 लाख रुपये तक जाती है।

नई वर्ना में कंपनी ने कई ऐसे नए फीचर्स दिए है जो अब तक इस सेगमेंट में लगभग नदारद थे। वेंटिलटेड सीट्स सेगमेंट में पहली बार दी गईं हैं। जिसमे सीट में बने छेदों से एसी की हवा निकलती है जो बॉडी को कूल रखती है। इंडिया के मौसम के हिसाब से ये किलर फीचर है। स्मार्ट ट्रंक ऐसा फीचर है जिसमें आप चाबी जेब मे रखकर सिर्फ पैर के इशारे से बूट को खोल सकते हैं। नई वरना में सनरूफ भी दी गयी है जो इसे एक आकर्षक प्रॉडक्ट बनाती है। हालांकि इसी सेगमेंट की होंडा सिटी में यह पहले से मौजूद है। इसके अलावा प्रोजेक्टर फॉग लैंप पहली बार दिखेंगे। घने कोहरे के बीच ये बेहतर काम करेंगे।

इसके अलावा 6 एयरबैग्स, की लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। इंजन के मामले में 1.6 लीटर के मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन पर ही भरोसा किया गया है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इस कार का सीधा मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड जैसी गाड़ियों से रहेगा।

 

Read More- NBT