1 करोड़ 20 लाख के घोटालेबाजों पर मेहरबान योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी, 100 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

शाहजहांपुर. प्रदेश में योगी सरकार का घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश मजाक बनकर रह गया है। 100 दिन की सरकार में मंत्रियों और अधिकारियों के सर से सिर्फ ईमानदारी का ही भूत नहीं उतरा, बल्कि घोटालेबाजों पर मंत्री और जिला अधिकारी महेरबान है।

 

नहीं हो रही कार्रवाई 

-मामला शाहजहांपुर के रोजा नगर पंचायत में हुए करोडों के घोटाले का है।

-नगर पंचायत में सोलर पावर प्लांट करोडों के घोटाले के खुलासे के बाद घोटालेबाज़ अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई का आदेश अब प्रभारी मंत्री और जिला अधिकारी की गले की हड्डी बनता जा रहा है।

-योगी सरकार में घोटालेबाज़ों की मंत्रियों से ऊंची पहुंच के चलते घोटालेबाजों के खिलाफ 80 दिन बाद भी कार्रवाई तो दूर जांच भी नहीं करा सके।

 

सपा सरकार में हुए थे घोटाले 

-सपा सरकार में सत्ता के रसूख के चलते यहां विकाश कार्यों में करोडों का घोटाला किया गया।

-लेकिन लगातार हो रही शिकायतों के बाद भी किसी अधिकारी ने कार्रवाई तो दूर जांच कराने तक की हिम्मत नहीं जुटाई।

-सरकार जाने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी की घोटालेबाजों के खिलाफ अब योगी सरकार मे कार्रवाई होगी।

-लेकिन सभी आदेश और ईमानदारी के दावे धरे के धरे रह गए।

 

80 लाख का घोटाला आया था सामने 

-आपको बता दे कि बिजली की खपत कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत रोज़ा में 120 करोड़ रूपये की लागत से लगने वाले 40 किलो बाट का सोलर पावर प्लांट लगाने की मंजूरी दी थी।

-जो पूरी तरह भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया शिकायत करता की माने तो तीन महीने पहले लगे प्लांट में 70 से लेकर 80 लाख रूपये का जमकर घोटाला किया गया है।

-जिसमें बैटरियों से लेकर सोलर प्लेटों और खम्भों से लेकर लइटों तक घटिया मैटेरियल लगाया गया है। जिसके चलते प्लांट पूरी तरह फेल है।

 

सामाचार प्लस लगातार चला रहा है घोटालेबाजों के खिलाफ मुहीम 

-प्रभारी मंत्री लक्षमी नारायण से शिकायत के बाद जहां डीएम नरेंद्र सिंह ने घोटाले की जांच शुरू करने की बात कही थी।

-लेकिन सूत्रों की माने प्रदेश सरकार में जिले के कद्दावर मंत्री की सरण में घोटालेबाज़ो के पहुंचने के बाद मामले को लगातार दबाया जा रहा है।

-घोटालेबाज इंजिनियर ठेकेदार और अधिकारियों की फस रही गर्दन को जिला अधिकारी बचा रहे है।

-फ़िलहाल घोटालेबाज़ों के खिलाफ समाचार प्लस की मुहीम के चलते घोटालेबाजों पर कार्रवाई मंत्री और डीएम नरेंद्र सिंह की गले की हड्डी बना हुआ है।

-समाचार प्लस चला रहा है घोटाले बाज़ इंजिनियर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मुहीम।

 

read more- SamacharPlus