12 दिसम्बर को आरडीए करेगा कार्यशाला का आयोजन

रायबरेली। त्रिलोकी नाथ सचिव रायबरेली विकास प्राधिकारण ने बताया कि संजय कुमार खत्री उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी के निर्देष पर शहर में प्राधिकरणसीमा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो, महायोजना, अवैध निर्माण, नियोजित विकास एवं प्राधिकारण द्वारा जनपद का सहभागीता बढाने के लिये आगामी 12 दिसम्बर को प्राधिकारण के कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित प्राधिकारण के सभागार में कार्याषाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यषाला में जनप्रतिनिषियों, नगर विकास, उद्योग, यातायात, व्यापार मंडलों, टास्पोटर्स मीडीया एवं लोक निर्वाण विभाग, पावर कार्पोरेषन तथा, एनएचआई के प्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ प्राधिकारण के तकनीकि स्टाफ एवं अधिकारियों एवं नगर की  समस्याओं सम्बंधी गतिविधियों से जुडे वास्तुविदों, मानचित्रकारों विल्डरों, रीयल स्टेट से सम्बंधित ठेकेदारों को एक मंच पर लाकर समस्याओं एवं विचारों, सुझाओं के अवगत होने पर प्राधिकारण की महायोजना के प्रावधानों को जनजन तक पहुंचाकर प्राधिकारण की मंषा को पहुंचाना प्रथम कार्य है। प्राधिकारण के इस कार्यक्रम को कारगर बनाने के लिये एंेके राय अधिशषी अभियंता ने बताया कि इस कार्यक्रम में आवास के राज्यमंत्री सहित नगर विधायक, पालिकाध्यक्ष, एवं अन्य विधायकों, सम्बंधित अधिकारियों, को आमंत्रण भेजा जा रहा है।

आरडीए ने आन लाइन मांनचित्र किया स्वीकृत
रायबरेली। एके राय अधिसाषी अभियंता ने बताया कि विकास प्राधिकारण ने आन लाइन नक्सा को भी मंजूर करना सुरु कर दिया हैं उन्होने बताया कि आवास बंधु में ंऐसा साफटवेयर है जिसमें रायबरेली विकास प्राधिकारण के अधीन निर्मित आवसीय कालोनियों एकता विहार, प्रगतिपुरम, जवाहर विहार, अली मियाकालोनी, अमोल विहार में आवंटित किये गये प्लाटों के नक्सा अब आन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। प्रधिकरण अपने कालोनियों ंके नक्सों को मैनुवल पास नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभी एक नक्सा आन लाइन स्वीकृति किया जा चुका है।ं ंप्रक्रिया के सम्बंध्ंा में बताया कि आवेदक आवास बंधु के साफटवेयर के माध्यम से नक्सा की फीस एचडीएफसी बैंक में जमा करने के बाद नक्सा भेजेगा और वह जेई की आईडी पर आयेगा और जेई को 48 घंटे के अन्दर नक्से को मंजूर करना है।