38वीं प्रगति बैठक की प्रधानमंत्री ने अध्यक्षता की,

नयी दिल्ली,29 सितम्बर 2021,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 38वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की।प्रगति, सक्रिय प्रशासन और समय पर कार्यान्वयन के लिए आईसीटी आधारित मल्टी-मोडल प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में केंद्र और राज्य सरकारों को शामिल किया गया है।

बैठक में आठ योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें से चार परियोजनाएं रेल मंत्रालय की, दो विद्युत मंत्रालय की और एक-एक क्रमशःसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की थीं। लगभग 50,000करोड़ रुपये की कुल लागत वाली ये परियोजनाएं सात राज्यों – ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से संबंधित हैं।
पिछली 37 प्रगति बैठकों में,लगभग 14.39 लाख करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 297 परियोजनाओं की समीक्षा की गई थी।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply