2 दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे मोदी, 305 Cr के ट्रेड सेंटर का करेंगे इनॉगरेशन

वाराणसी.नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल राम नाइक ने किया। बतौर सांसद मोदी ने 7 नवम्बर 2014 को जिस ट्रेड फैसि‍लिटी सेंटर की आधारशिला रखी थी, आज उसी ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का वे इनॉगरेशन करेंगे। अपने दो दिनों के दौरे में पीएम वाराणसी को कई सौगातें देंगे। ट्रेड सेंटर 305 करोड़ की लागत से 43,445 स्क्वॉयर मीटर में बनाया गया है। इससे वाराणसी और उसके आसपास के जिलों से जुड़े करीब 60 हजार बुनकर परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।
ट्रेड फैसिलिटी सेंटर की अहम बातें…

ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में 400 कारें पार्क कर सकते हैं
– राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया, ”बड़ालालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर एंड हेंडआर्ट म्यूजियम 27 नवम्बर 2015 से बनना शुरू हुआ था। इसके अन्तर्गत बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर समेत 3 एक्स्ट्रा फ्लोर बनाए गए हैं। बेसमेंट में लगभग 400 कारों की पार्किंग हो सकती है।”
– बेसमेंट पर अॉफि‍स के अलावा सेंटर में 11 मार्ट, कन्वेंशन सेन्टर, फूड कोर्ट, 14 दुकानें, इन्क्वायरी सेंटर, एंट्री प्लाजा, गैलरी और करीब दो हजार लोगों की कैपेसिटी वाला एम्फी थियेटर भी बनाया गया है।

ऐसे हैं ट्रेड फैसिल‍िटी सेंटर के तीन फ्लोर
– फर्स्ट फ्लोर पर 13 मार्ट, 2 एटीएम, गैलरी, 2 रेस्टोरेंट, 14 दुकानें, लाउंज, सिल्क गैलरी, कारपेट गैलरी, हिस्ट्री और म्यूजिक गैलरी हैं।
– सेकंड फ्लोर पर ट्रेड सेंटर, गेस्ट रूम, व्यापार और सूचना का राष्ट्रीय केन्द्र, 4 दुकानें, 15 डॉरमेट्री, ऑफि‍स, लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम और फिल्म हॉल की भी व्यवस्था की गई है।
raed more at-