IMA आयोजित करा रहा है निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

कानपुर।(संजय मौर्या )  इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन, कानपुर द्वारा विश्व कैंसर दिवस, 04 फरवरी, 2018 को एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर के सहयोग से आयोजित होने वाले निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन आई.एम.ए. भवन परेड, कानपुर में किया गया। इस प्रेस वार्ता में आई.एम.ए. कानपुर के अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस, कैंसर के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने, उससे बचने के उपाय बताने व उसके उपचार के सम्बन्ध में ज्ञान बढ़ाने तथा इस सम्बन्ध में विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र, सरकारी व गैरसरकारी स्वास्थ्य संगठनों के प्रयासों के लिए मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस का प्रारम्भ वर्ष 1933 से यूनियन फार कैंसर कंट्रोल के दिशा निर्देश में हुआ था।

आंकड़ों के अनुसार पूरे विश्व में 127 लाख से अधिक व्यक्यिों में कैंसर की डायग्नोसिस हो चुकी है और कैंसर से 70 लाख से अधिक व्यक्तियों की प्रत्येक वर्ष मृत्यु होती है। इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम है ष्ॅम् ब्।छण् प् ब्।छष्। आई.सी.एम.आर. के आंकड़ों के अनुसार भारत वर्ष में वर्ष 2020 तक 17.3 लाख नये कैंसर के केस होंने की सम्भावना है और कैंसर से कुल मृत्यु 8.8 लाख होने की संभावना है। भारत वर्ष में महिलाओं में सर्वाधिक होने वाला कैंसर स्तन कैंसर है व पुरूषों में सर्वाधिक होने वाला कैंसर मुंह का कैंसर है।

आई.एम.ए. कानपुर के उपाध्यक्ष व कम्युनिटी वेलफेयर सबकमेटी के प्रभारी डा0 ए0के0 गुप्ता व कम्युनिटी वेलफेयर सबकमेटी की को-चेयरपरसन डा0 अल्का शर्मा ने बताया कि कैंसर बीमारी के संबंध में जागरूकता बढ़ाने व व्यक्तियों की निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग करने हेतु दिनांक 04 फरवरी, 2018 को आई.एम.ए. भवन परेड में निःशुल्क जांच शिविर प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डा0 अतुल कपूर ने बताया कि दिनांक 04 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा0 अतुल गुप्ता, डा0 संदीप बारीक, डा0 विनोद मुद्गल व डा0 प्रियंका वर्मा व्यक्तियों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें परामर्श देंगे। इस शिविर में हीमोग्लोबिन, रैण्डम ब्लड शुगर, डब्लू.बी.सी. व एच.बी.ए.वन.सी. जांचें एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर द्वारा निःशुल्क की जायंेगी। इसके साथ ही साथ ग्.त्ंलए अल्ट्रासाउण्ड, मेमोग्राफी, सी.टी. स्कैन पर 20 प्रतिशत की छूट व अन्य पैथोलाजी टेस्ट पर 15 प्रतिशत की छूट एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर द्वारा प्रदान की जायेगी।

एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर की हेमेटोअंकोलाजिस्ट डा0 प्रियंका वर्मा व रेडियेशन अंकोलाजिस्ट डा0 प्रियदर्शिनी ने बताया कि भारत वर्ष में सर्वाइकल कैंसर से प्रत्येक 8 मिनट में एक स्त्री की मृत्यु होती है। स्तन कैंसर में प्रत्येक 2 स्त्रियां जिनमें कि नया स्तन कैंसर डायग्नोस किया जाता है कि उनमें से एक की मृत्यु हो जाती है। पुरूषों में कैंसर से होने वाली 5 मृत्यु में से 1 मृत्यु ध्रूमपान के कारण होती है। उन्होंने बताया कि कैंसर का यदि प्रारम्भिक अवस्था में पता लग जाता है तो उसका पूर्ण उपचार किया जा सकता है और कैंसर से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकता है। इसलिए कैंसर के संबंध में नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है, जिससे कि वो अपनी सही समय पर अपनी स्क्रीनिंग करा सकें व कैंसर से बच सकें।

आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डा0 अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 03 फरवरी, 2018 को आई.एम.ए. के सदस्यों हेतु एक सी.एम.ई. एच.सी.जी. रीजेन्सी कैंसर सेंटर के सहयोग सायं 8ः00 बजे से आयोजित की जा रही है।