LIVE ENCOUNTER- मुजफ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का देखें लाइव वीडियों…

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये कई अहम प्रयास किये गये हैं। सूबे में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने कई बदमाशों को मुठभेड़ में ढ़ेर किया है और कई आरोपियों को जेल के पीछे पहुंचा दिया है। इसी प्रयास में पुलिस की मुजफ्फरनगर जिले में  बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञाना रोड का है। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़

यूपी के कई जिलो में मुठभेड़ का सिलसिला इस तरह से जारी है कि पुलिस की बदमाशों से आए दिन मुठभेड़ होती ही रहती है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ बदमाशों की घंटो जमकर मुठभेड़ हुई। इसी दौरान मुठभेड़ में 5 हजार के इनामी बदमाश अंकित निवासी इटावा को पुलिस ने अपनी जवाबी कार्रवाई में गोली से घायल कर दिया। गोली लगने से बदमाश घायल अवस्था में पुलिस के हत्थे चढ़ा।

 

घने जंगल के होने की वजह से बदमाश का एक शातिर साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को अन्य साथियों की तलाश में कॉन्बिंग ऑपरेशन शुरू किया। गोली लगने से घायल हुए इनामी बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में पुलिस के एक बहादुर सिपाई कैलाश चंद भी घायल हो गये, जिन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रंगदारी मांगने के सम्बंध में कई मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश के खिलाफ शामली में डॉक्टर रुचि गोयल से 5 लाख रुपयों की रंगदारी मांगने के साथ 4 और अन्य रंगदारी मांगने के सम्बंध में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनामी बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 4 कारतूस बरामद किया है।

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से एक्शन में चल रही बुढाना पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगलों में 5 हजार के इनामी बदमाश अंकित पुत्र रामरिक निवासी इटावा जनपद मुजफ्फरनगर छुपा हुआ है। सूचना के मिलते ही पुलिस ने घंटो मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश को गोली मारकर एक पैर से लंगड़ा कर दिया।

पुलिस की तलाश जारी

लेकिन इनामी बदमाश के घायल हो जाने के बाद भी बदमाश का साथी पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा और मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

 

read more at-