NTPC -फिरोजगांधी थर्मल पावर उचाहार में हुये हादसे में पीडितों को बटा मुआवजा

  •   ऊंचाहार यूनिट ने उर्जा मंत्रालय की सहानुभूति से पीडितों की किया गया मदद

रायबरेली। (संदीप मौर्या )आरके सिंह स्वतंत्र प्रभार उर्जा राज्य मंत्री भारत सरकार के निर्देषानुसार एनटीपीसी कें सीएमडी ने ऊंचाहार के समूह महा प्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा ने हादसे में मृतकों के परिवार को अनुग्रह राशि का वितरण कराना शुरू कर दिया है। एनटीपीसी द्वारा घोषित 20-20 लाख रुपये अनुग्रह राशि मृतकों के उत्तराधिकारी को दिया जा रहा है , जो उनके परिवार वालों द्वारा उपलब्ध कराये गए दस्तावेजो के तहत है . एनटीपीसी द्वारा सभी मृतकों के घर चाहे ,ओड़ीसा का कालाहांडी हो या झारखंड का गढ़वा या बिहार का गया हो , कर्मचारियों भेज कर दस्तावेज को भरवाने में भी मदद की जा रही है .

जिससे उन्हे अनुग्रह राशि अतिशीघ्र मुहैया करवाया जा सके स इसके पूर्व भी घायल पीड़ितों को एनटीपीसी कर्मियों द्वारा अनुग्रह राशि का 2 करोड़ 96 लाख रुपया पीड़ितों को पूर्व में ही वितरित कर चुका है जिसमे गंभीर रूप से घायलों को तत्काल राहत हेतु 10-10 लाख रुपये सीधे उनके खाते में डाल दिया गया तथा मामूली रूप घायलो को 2-2 लाख का चेक प्रदान किया गया स स एनटीपीसी ने सभी राशि तत्काल मुहैया कारवाई है , एनटीपीसी की इस तत्परता को सभी ने सराहा भी स एनटीपीसी ने कुछ दिनों पूर्व में अपर श्रमायुक्त, लखनऊ , के समक्ष 3 करोड़ 21 लाख रुपया ऊंचाहार हादसे में पीड़ितों को लेबर कोम्पेनसेसोन एक्ट के तहत , उनके ठेकेदारों (संविदाकर्ता) के एवज में श्रम विभाग को 39 पीड़ितों के परिवारजनों को मुआवजे देने के लिए दिया है . यह राशि श्रम विभाग द्वारा पीड़ितों को वितरित करने के लिए एनटीपीसी की ठेकेदारों (संविदाकर्ता) के एवज में पहली किस्त है . 3 करोड़ 21 लाख रुपया की राशि एनटीपीसी ने मूल नियोक्ता के हैसियत से अपर श्रमायुक्त , लखनऊ के यहाँ जमा करवाया है . बाकी की राशि, श्रम विभाग द्वारा सूची उपलब्ध करवाए जाने के उपरांत एनटीपीसी द्वारा ठेकेदारों (संविदाकर्ता) के एवज में जमा की जाएगी श्रम विभाग , श्रमिकों से संबन्धित सभी प्रकार की जाँचो को पूरा करने उपरांत मुआवजे की धन राशि उपलब्ध कराएगा।

यह भी विदित है कि हादसे से सम्पूर्ण एनटीपीसी परिवार मर्माहत है तथा पीड़ितों की मदद सभी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है , जिससे पीड़ित को अपने गम में एनटीपीसी का साथ होने का अहसास हो . हर एक मरीज के साथ एनटीपीसी का एक कर्मचारी घायलो की देख भाल के लिए उनकी सेवा में दिन रात एक किए हुए है . ऊंचाहार, लखनऊ , एवं दिल्ली में घायलो एवं उनके परिवार के सदस्यो को सहायता प्रदान करने के लिए एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनयों से कर्मचारियों राहत प्रदान करने सहयोग कर रहे है .

एनटीपीसी ने सभी ऊंचाहर हादसे के पीड़ितों को एक समान मान कर समुचित रूप से देख रेख हो इसके लिए मरीजों को लखनऊ से 13 बार एयर एम्ब्युलेन्स तथा 2 बार इंडियन एयर फोर्स के जहाज से दिल्ली के सर्वोच्च अस्पतालों में भर्ती करवाया है सपीड़ितों के इलाज हेतु दिल्ली ले जाने के क्रम में प्रशासन एवं राज्य सरकार के सम्पूर्ण सहयोग से लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाकों के रास्तों से एयरपोर्ट तक 24 बार ग्रीन कॉरीडोर का निर्माण भी करवाया गया ताकि उन्हे इलाज के लिए ले जाने में देरी न हो। एनटीपीसी के कर्मचारियों ने पीड़ितों के लिए दिल्ली एवं लखनऊ के अस्पतालों में रक्तदान कर के उनके हो रहे इलाज में सहयोग किया . जिनमे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में 24 , एम्स में 5 और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 3 यूनिट तथा लखनऊ के एसजीपीजीआई में 4 यूनिट रक्त का दान , एनटीपीसी के कर्मियों द्वारा पीड़ितो के इलाज में मदद के लिए दिया गया .

घायलो एवं उनके परिवार के सदस्यो को सहायता प्रदान करने के लिए एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनयों से 200 से अधिक कर्मचारी राहत प्रदान करने सहयोग कर रहे है , साथ ही 23000 हजार एनटीपीसी कर्मचारियों ने इस दुर्घटना से मर्माहत हो कर स्वेचछा से अपना एक दिन का वेतन पीड़ित एवं उनके परिवारजनों के लिए देने किए लिए आगे आए हैं।