अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ – अवैध शस्त्र की फैक्ट्री में असलहे कारतूस उपकरण हुये बरामद

  • सात अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।(संदीप मौर्या ) पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अपराध और अपराधियों का नियंत्रण करने के लिये चल रहे इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि कि मेरे निर्देष पर क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल सर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल स्वाट टीम को लगाया गया था 11 नवम्बर को कोतवाली नगर क्षेत्र में मोहल्ला चंद नगर स्थित एक हिस्टीसीटर के घर मंें अवैध शस्त्र बनाने, तथा खलिया कारतूस को पटाका विक्रेता मंसूब पुत्र अब्दुल रहमान किला बाजार के यहा से आ रहे कारतूस में भरने वाले माल दिया जाता है।

इसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए बताए गए स्थान पर छापा डालकर घर में से फैक्ट्री में 10 अवैध असलहा के साथ कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार मौके से किया जिनके पास से 32 बोर की पिस्टल ,9 एमएम पिस्टल ,मैगजीन 32 बोर, तमंचा 315 बोर ,कारतूस जिंदा 315 बोर, कारतूस जिंदा 32 बोर, तमंचा 32 बोर ,रिवाल्वर 32 बोर, तमंचा 12 बोर ,5 लीटर गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन व एक बॉक्स में हथियार बनाने वाले उपयुक्त सामान भी पुलिस ने मौके से बरामद किया गिरफ्तार हुए अभियुक्त मैं प्रेम चंद्र वर्मा पुत्र स्वर्गीय छोटे लाल निवासी चंद्रनगर, कालिका प्रसाद मौर्य पुत्र स्वर्गीय ,बजरंगी मौर्य शक्तिनगर ,नरेंद्र सिंह गहलोत पुत्र राजाराम सिंह निवासी अहमदगंज सलेथू थाना महाराजगंज ,प्रदीप कुमार यादव ग्राम प्रधान (ग्राहक असलहा कारतूसे) पुत्र राधेश्याम यादव निवासी अनापत्ति मजरे सरवन थाना असंद्रा जिला बाराबंकी स्वतंत्र सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी बागरा थाना सरेनी ,मोहम्मद मंसूर पुत्र अब्दुल रहमान मोहल्ला किला बाजार ,शिव बहादुर मोर्य पुत्र रामकिशुन मौर्या निवासी पूरे मुराई थाना डलमऊ को पुलिस ने गिरफ्तार करके उन्हें आर्म्स एक्ट की धाराओं में करके उन्हें जेल भेज दिया है वही मनीष यादव निवासी नया का पुरवा थाना महाराजगंज फरार चल रहा है .

जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस के पूछताछ में अभियुक्त प्रेमचंद्र मौर्य ने बताया कि पहले वह स्टोप व गैस चूल्हे का बनाने का कार्य करता था जिसमें मेरा गुजारा नहीं होता था इस कारण में शस्त्र बनाने के गलत धंधे में उतर आया प्रेमचंद ने बताया मैंने यह कार्य अपने पिता से सीखा था शस्त्र बनाने के साथ-साथ कारतूस भरने और बनाने का भी कार्य करता था कारतूस में प्रयोग बारूद को मोहम्मद मंसूर से वह खरीदता था कालिका जनपद के अंतर व जनपद के बाहर लोगों को तमंचा 12 बोर 315 बोर आदि देश तथा साथ ही कारतूसों को भी बेचता था कालिका ग्राहकों से सौदा करता था इसके बदले में उसे 500 हर तमंचे पर वह ₹1000 पिस्टल पर मिलता था जिससे उस का गुजारा चलता था नरेंद्र सिंह गहलोत प्रदीप कुमार स्वतंत्र सिंह शिव बहादुर मोर्य के द्वारा अवैध शस्त्र खरीदे गए थे गिरफ्तार करने वाली टीम में आशीष कुमार द्विवेदी प्रभारी सर्विलांस सेल, राकेश सिंह थाना कोतवाली ,नारायण कुमार कुशवाहा थाना कोतवाली ,विजय प्रताप सिंह थाना कोतवाली ,उमा अग्रवाल थाना कोतवाली ,मनोज कुमार सिंह स्वाट टीम ,संतोष कुमार सिंह सर्विलांस ,सेल रामाधार सर्विलांस सेल, कौशल किशोर ,भूपेंद्र शर्मा , पंकज सिंह यादव ,अरुण कुमार सिंह सर्विलांस सेल इन सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का नगद पुरस्कार भी दिया गया है। पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक षषि षेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर षेशमणी उपाध्याय मौजूद थे।