SBI के ATM से जितनी बार चाहें निकालें धनराशि, 25 हजार बैलेंस पर नही होगी कटौती

SBI बैंक के ATM कार्ड धारकों के लिये एक खुशखबरी है।भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से असीमित निकासी की सुविधा प्रदान की है बशर्ते इसके लिए बचत खाताधारकों को बैंक खाते में 25 हजार रुपये मासिक बैलेंस रखना होगा। बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में अपने सभी खाताधारकों को इसकी सूचना दी है।

मीडिया से प्राप्त सूचननानुसार SBI प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि एक जून 2017 से स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए महीने में आठ से 10 बार ही एटीएम से नि:शुल्क निकासी की सुविधा दी थी।

महानगरों के खाताधारकों (जिनका न्यूनतम बैलेंस पांच हजार हो) को महीने में आठ बार व गैर महानगरों ( जिन न्यूनतम बैलेंस तीन हजार हो) में यह सुविधा 10 दिनों की है।

इससे अधिक बार पैसे की निकासी पर बैंक की तरफ से खाताधारकों से 25 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लिये जा रहे हैं। बैंक की तरफ से खाताधारकों को  न्यूनतम मासिक बैलेंस भी रखना अनिवार्य किया गया है। वहीं कॉरपोरेट खाता धारकों के लिए न्यूनतम मासिक बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है।

 

Read More- Indiasamvad