SBI ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा, 75% तक कम हुए NEFT और RTGS के चार्जेज

देश के सबसे बैंक SBI  ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए लगातार दूसरे दिन बड़ा फैसला किया है. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के चार्जेज में 75 फीसदी तक की बड़ी कटौती की गई है. यह कटौती 2 दिन बाद यानी 15 जुलाई से लागू हो जाएगी.

कटौती के बाद नए चार्जेस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से की गई इस कटौती के बाद बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को फायदा होगा. एसबीआई फिलहाल 10 हजार रुपए की NEFT पर ग्राहकों से 2 रुपए वसूलता है. लेकिन अब कटौती के बाद चार्जेस घटकर 1 रुपए पर आ जाएंगे. साथ ही, इस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल किया जाएगा.

1000 रुपए के IMPS पर खत्म किया शुल्क 

 बैंक ने इससे पहले बुधवार को बैंक ने 1000 रुपए तक IMPS (इमिडिएट पेमेंट सर्विसेज) पर शुल्क खत्म कर दिया था. बैंक इस फैसले से पहले 1000 रुपए तक के IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स के साथ 5 रुपए का चार्ज वसूलता था.
read more- NEWS18