Honor 8 Pro अमेजन इंडिया पर 13 जुलाई से ओपेन सेल के लिए उपलब्ध

हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने पिछले दिनों भारत में नया स्मार्टफोन Honor 8 Pro लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है और यह अमेजन इंडिया पर 13 जुलाई से ओपेन सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि अमेजन प्राइम मेंबर के लिए यह फोन 10 जुलाई को ओपेन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। उपभोक्ता इस फोन को नेवी ब्लू, प्लेटिनम गोल्ड और मिडटनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं।

Honor 8 Pro इसी हफ्ते केवल अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन प्राइम डे में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। कंपनी के अनुसार पहली एक्सक्लूसिव सेल में यूजर्स की ओर से स्मार्टफोन को शानदार रिस्पॉन्स मिला। वहीं, अब यह स्मार्टफोन 13 जुलाई से अमेजन इंडिया पर ओपेन के लिए उपलब्ध होगा। ओपेन सेल में यूजर्स इस स्मार्टफोन को Bajaj Finserv के माध्यम से नो कोस्ट ईएमआई पर 3,6, 9 और 12 महीने के आॅप्शन के साथ ले सकते हैं। वहीं, Honor 8 Pro की खरीदारी पर यूजर्स को वोडाफोन इंडिया की ओर से 45जीबी 4जी डाटा 5 महीने के लिए प्राप्त होगा। यह आॅफर केवल 13 जुलाई से 31 जुलाई के बीच खरीदारी के दौरान ही उपलब्ध होगा।

 

read more- BGR