SLvsInd, 2nd Test: पुजारा ने लगाया कॅरियर का 13वां शतक, भारत 270/3

कोलंबो। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 104) के कॅरियर की 13वीं शतकीय पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन का संतोषजनक स्कोर बना लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और चायकाल तक 68 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 270 रन बना लिए हैं। बल्लेबाज पुजारा 104 रन और अजिंक्या रहाणे 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले ओपनर शिखर धवन ने 35 रन, राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 13 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से रंगना हेरात ने फिटनेस की चिंताओं को दूर करते हुए 18 ओवर में 66 रन पर एक अहम विकेट निकाला और कप्तान विराट को सस्ते में आउट कर श्रीलंका को राहत की सांस दी। विराट 29 गेंदों में दो चैके बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में लंच के करीब 10 ओवर बाद 133 के स्कोर पर आउट हुए।

लेकिन इसके बाद पुजारा और रहाणे ने पारी को संभालते हुए भारत को अन्य कोई नुकसान नहीं होने दिया। दोनों खिलाड़ी चैथे विकेट के लिए मजबूत 137 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं।

इससे पूर्व लंच के बाद भारत ने 101 रन पर एक विकेट से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उस समय राहुल 52 रन और पुजारा 14 रन पर नाबाद थे। हालांकि लंच के ठीक बाद राहुल मैच में वापसी कर रहे कप्तान दिनेश चांदीमल और डिकवेला की जबरदस्त चाल में फंस कर रनआउट हो गए।

 

Read More- Samacharjagat