Top Current Affairs For Sarkari Naukri

1. HDFC Bank surpassed Reliance Industries Ltd to become the country’s second most valued firm in terms of market capitalisation.

एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी।

2. The Defence Research and Development Organisation (DRDO) successfully test fired anti-tank missile Nag in a desert in the western sector of Rajasthan.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टैंक भेदी मिसाइल नाग का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया।

3. Indian-origin MP Alok Sharma has been appointed minister of state in the Department for Communities and Local Government in the UK government.

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा को नयी सरकार में संचार एवं स्थानीय प्रशासन राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है।

4. Technology Company Google has topped the 2017 BrandZ Top 100 Most Valuable Global Brands list.

तकनीकी कंपनी गूगल, 2017 ब्रांडजेड टॉप 100 सबसे मूल्यवान ग्लोबल ब्रांड्स की सूची में शीर्ष स्थान पर है।

5. Senior bureaucrat Kajal Singh has been appointed as Executive Vice President (Services) in Goods and Services Tax Network (GSTN).

वरिष्ठ नौकरशाह काजल सिंह को गुड्स एंड सवर्सिेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) का कार्यकारी उपाध्यक्ष (सर्विसेज) नियुक्त किया गया।

6. India captain Virat Kohli reclaimed the top spot in the latest ICC ODI rankings for batsmen.

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

7. Legendary singing sensation Asha Bhosle’s wax statue will be featured at the Madame Tussauds wax museum in Delhi.

दिग्गज गायिका आशा भोंसले की दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी।

8. Senior DMK leader and four-time MLA Perur A Natarajan died. He was 77.

द्रमुक के वरिष्ठ नेता एंव चार बार के विधायक पेरूर ए नटराजन का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

9. Sri Lankan cricketer Kumar Sangakkara scored his 100th career century while playing for English county cricket in a one-day match.

एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट टीम से खेलते हुए श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा ने अपना 100 वां कैरियर शतक बनाया।

10. The Union Cabinet has given its ex-post facto approval to the Memorandum of Understanding (MoU) between Ministry of Agriculture & Farmers’ Welfare and the Ministry of Agriculture in the State of Palestine on agriculture cooperation.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए फिलिस्तीन के कृषि एवं किसानों के कल्याण मंत्रालय और भारत के कृषि मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी।

 

read more- sarkarinaukridaily

Be the first to comment

Leave a Reply