UP के इस जिले में शुरू हुई “सबकी रसोई”, 5 रुपए में मिल रहा है भरपेट खाना

मेरठ. जिले के एक डॉक्टर ने 5 रुपए में भरपेट खाने की शुरुआत कर दिया है। मेरठ में 2 गाड़िया ‘सबकी रसोई’ की दौड़ रही है। जो लोगों को 5 रूपए में भर पेट भोजन दे रही है। ये कारनामा एक डॉक्टर एस के सूरी ने सरकार की मदद के बिना ही कर दिखाया है।

 

इन जगहों पर मिल रहा है 5 रुपए में भरपेट खाना 

-मेरठ में सबकी रसोई नाम से ऐसी शुरुआत हुई है, जिसमें गरीबों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मिलने लगा है। खाना शहर में तो मिल ही रहा है।

-इसके अलावा लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज परिसर में भी सबकी रसोई की एक गाड़ी पहुंच गई है।

-सबकी रसोई की टीम पांच रुपए में मरीज के तीमारदारों को भी भोजन करा रही है।

-खुद कमिश्नर ने सबकी रसोई की गाड़ी का उदघाटन किया।

 

नहीं लिए सरकार से किसी तरह की मदद 

-ख़ास बात ये है कि सबकी रसोई ने सरकार से किसी तरह की कोई मांग नहीं की, न ही सहायता लेने का विचार है।

-इसे शुरू करने वाले डॉक्टर एस के सूरी का कहना है कि उन्हें सरकार से कोई आर्थिक मदद नहीं चाहिए।

-वो खुद और समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर ये समाज सेवा करते रहेंगे।

 

Read more at-