अपना आधार डॉक्यूमेंट अपडेट करवाएं: भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण

(रिपोर्ट- अरुण सिंह चंदेल,वरिष्ठ पत्रकार,एडिटर इन चीफ ,फोर्थ इंडिया न्यूज़)

नयी दिल्ली,11 अक्टूबर 2022, विगत दस (10) वर्षों के दौरान, आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा न हो|

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ‘10’ वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है |

तदनुसार, इस सम्बन्ध में आधार नंबर धारकों को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है, इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है| इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं |

आपको मालूम है कि अगर आपको बैंक खाता खोलना हो या लॉकर लेना हो, चाहे म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो या फिर शेयर खरीदना हो या फिर बीमा कवर लेना हो तो आपको हर हाल में केवाईसी की कार्रवाही करवानी पड़ेगी । भारत देश में बिना केवाईसी के कई वित्तीय सेवाओं का उपभोग नहीं मिलेगा । खास बायत यह भी है कि अगर वित्तीय संस्थाओं केवाईसी अपडेट नहीं करवाया तो सब सीज़,सारे काग़ज़ एक तरफ,आधार एक तरफ। कई जगह आधार को भी नहीं मानते है।

आधार के कई स्कैम भी सामने आये है ,वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन और ओटीपी स्कैम होते रहते हैं। कई बार स्कैमर आधार कार्ड से स्कैम कर जाते हैं। लेकिन इसके बारे में आधार कार्ड धारक को जानकारी भी नहीं होती। गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे लोन ऐप मौजूद है जिससे केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर स्कैमर लोन ले लेते हैं। लोन रिकवरी के लिए कॉल आने के बाद स्कैम के बारे में जानकारी मिलती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बहुत ही आसानी से किसी दूसरे की आईडी से सिम निकलवा लेते हैं।आधार कार्ड से जुड़ी स्कैम से बचना आसान है। लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आप आधार कार्ड को परमानेंट लॉक कर सकते हैं।

आधार कार्ड स्कैम से बचने के लिए इसे लॉक करके रखें आधार कार्ड से जो भी स्कैम हो सकते हैं उससे बचने के लिए आप इसे हमेशा के लिए लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद कोई भी स्कैमर आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। बैंक में खाता खुलवाने के लिए या फिर लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड देना जरूरी होता है। बेवजह किसी को आधार कार्ड देने से बचें। आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। इसे लॉक करने के लिए myaadhar.uidai.gov.in पर जाएं।

कुछ जरूरी टिप्स -आधार कार्ड ऐसे करें लॉक- आधार कार्ड लॉक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट myAadhar.uidai.gov.in सर्च करें। यहां आप आधार नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी लेने के इसे वेबसाइट पर डालें। अब लॉक अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें।. लॉक विकल्प पर क्लिक कर ओके कर दें। अब आपका आधार कार्ड लॉक हो चुका है। इसे चेक करने के लिए लॉक बायोमेट्रिक के सामने एक ताला देख सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply