अब ऑनलाइन होगा ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का कार्य

भारत में इस समय लगभग सभी राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन है,और देश कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है। आना-जाना भी बंद है ,इस पाबंदी के की वजह से लोग न तो ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य जैसे रिन्यूअल आदि पूरा नहीं कर पा रहे हैं और न ही अपना आर सी से जुड़े काम कर पा रहे हैं। आरटीओ के राज्यों में कार्यालय बंद हैं,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए आवेदन या पंजीकरण प्रमाणपत्र को रिन्यू कराने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
कोरोना माहमारी के चलते सड़क और परिवहन मंत्रालय ने जारी कीं नई गाइलाइंस,अब ऑनलाइन करे जा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से जुड़े कार्य।। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है जैसे लाइसेंस बनवाने से लेकर उसके रिन्यूअल तक 30 जून तक बढ़ी आखिरी तारीख अब डॉक्यूमेंटेशन इस तारिख तक हो सकते है ।.वाराणसी में ड्राइविंग लाइसेंस अभ्यर्थियों को तीन से 15 मई तक के स्लॉट एक जून से मिलेंगे।
@फोर्थ इंडिया न्यूज़