अश्विन-जडेजा की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई, विराट ब्रिगेड ने 304 रन से जीता गॉल टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में मिली 309 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में बनाए गए 240 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 550 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 73.2 ओवर में 6 विकेट गवां कर 240 रन बना लिए हैं. लाहिरू कुमारा (0 रन) और दिलरुवान परेरा (20 रन) क्रीज पर हैं.

LIVE स्कोरबोर्ड देखें

दूसरी पारी में भी बिखरी श्रीलंका

दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर उनको पहला झटका लग गया. जब 2.5 ओवर में मोहम्मद शमी ने उपुल तरंगा (10) को बोल्ड कर दिया. दूसरा विकेट उमेश यादव को मिला. जब 5.4 ओवर में दानुष्का गुणातिलका (2) उनकी गेंद पर पुजारा को कैच दे बैठे.

श्रीलंका को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जब उन्होंने 30.5 ओवर में कुशल मेंडिस (36) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया.चौथा विकेट भी जडेजा ने लिया. 34.3 ओवर में उनकी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज (2) को हार्दिक पंड्या ने कैच कर लिया.

भारत ने श्रीलंका को दिया 550 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में भी अपना दबदबा बरकरार रखा. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने विराट कोहली के 17वें टेस्ट शतक और अभिनव मुकुंद की शानदार 81 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 550 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहे कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार 103 रनों की पारी खेली.

भारत ने दूसरी पारी में 240 रन बनाए और पहली पारी में मिली 309 रन की लीड को मिलाकर उसकी कुल बढ़त 549 रन की हो गई. इससे पहले भारत के पहली पारी में 600 रन के जवाब में श्रीलंका की 291 रन पर सिमट गई थी. लेकिन इसके बाद भी भारत ने मेजबान टीम को फॉलोऑन नहीं दिया था.

 

Read More- Aajtak