उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन अब 31 मई तक बढ़ा

 कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए,उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन अब 31 मई सुबह 7 बजे तक जारी रहेंगी पाबंदियां, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू से कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने व इसके नियंत्रण में काफी मदद मिली है। विदित हो कि पहले 24 मई सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा था। इसके साथ ही योगी ने एक जून से प्रदेश के सभी जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है।
टीम-9 की एक बैठक में मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहाँ फैसला लिया। योगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण करोना केस लगातार कम हो रहे हैं। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए इसे और बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियां, मेडिकल संबंधी कार्य, आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।

@फोर्थ इंडिया न्यूज़

 

Be the first to comment

Leave a Reply