कानपुर के समस्त पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर किया एडीजी जोन का घेराव, दिया ज्ञापन

  •  पत्रकार नवीन गुप्ता हत्याकांड में पुलिस द्वारा कोई भी सख्त कदम न उठाये जाने से पत्रकार जगत में भारी रोष

कानपुर महानगर| (फोर्थ इंडिया न्यूज डेस्क ) बिल्हौर क्षेत्र के पत्रकार नवीन गुप्ता की क्रूरतम हत्या व अब तक पुलिस द्वारा अपराधियों का कोई सुराग न लगा पाने के विरोध में जर्नलिस्ट क्लब के बैनर तले शहर के पत्रकारों, राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने ग्रीन पार्क चौराहे पर सड़क जाम की तथा वहाँ से विरोध मार्च करते हुए एडीजी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा न देने पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की।

सोमवार दोपहर डेढ़ बजे विभिन्न संस्थानों के पत्रकार ग्रीन पार्क चौराहे पर एकत्र हुए। और आक्रोशित होकर नारेबाजी की। सैकड़ों की भीड़ एकत्र होने से वीआईपी रोड में जाम लग गया। पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी लेकिन पत्रकारों के तेवर देख किनारे खड़ी हो गयी। पत्रकारों ने ‘ जस्टिस फाॅर नवीन’ की तख्तियां लहराई और उनका मार्च डीएवी कालेज होते हुए पुलिस लाइन पार करके एडीजी कार्यालय पहुँची। वहाँ पर पत्रकार धरना देकर बैठ गये।

करीब एक घंटे नारेबाजी करके नवीन के हत्यारों को फांसी की मांग की गयी। एडीजी अविनाश चन्द्र ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया जिसमें कहा गया कि पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस इस कांड का खुलासा करने में असमर्थ हैं। एडीजी अविनाश चन्द्र ने कहा कि पांच टीमें इस वारदात का खुलासा करने में लगीं हैं।

कुछ संकेत मिल चुके हैं अगले 48 घंटे में ठोस परिणाम सामने आ जायेगें। धरना व मार्च में जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, अध्यक्ष अनुज शुक्ला, महामंत्री ओम बाबू मिश्र, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, अभय त्रिपाठी, अविनाश उपाध्याय श्याम तिवारी, नीरज तिवारी, आशीष अवस्थी, शलभ जायसवाल, तरुण अग्निहोत्री, विक्की अग्निहोत्री, गौरीशंकर भट्ट, अतुल तिवारी, सीपी गुप्ता, रीतेश, सुनील तिवारी, शैलेन्द्र मिश्रा, राजवीर  सिंह, राजेश द्विवेदी,  सुनील गुप्ता, चेतन गुप्ता, सर्वोत्तम तिवारी, गौरव चतुर्वेदी, राहुल शुक्ला, विवेक खरे, पुष्कर बाजपेई, बृजेश दीक्षित, मनोज मिश्रा, राम जी गुप्ता, नीरज तिवारी, अक्षांश, शारदा उपाध्याय, योगेन्द्र अग्निहोत्री, स्वाति वर्मा, रजत कुमार, विजय सिंह, रोहित सिंह, अभिजीत गांगुली, अजय त्रिपाठी, प्रशून दीक्षित, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश, संदीप शुक्ला, सपा नेता रतन गुप्ता, माया गुप्ता, पिन्टू ठाकुर, गौरव बाजपेई, अंबर त्रिवेदी पार्षद कमल शुक्ला बेबी, अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, महेन्द्र शुक्ला दद्दा, दिनेश अग्रवाल, अंबरीष कानपुर बार के पूर्व महामंत्री नरेश चंद्र त्रिपाठी, अनूप द्विवेदी, राकेश कुमार तिवारी, रतन अग्रवाल, मोहम्मद कादिर, व्यापारी नेता विजय पांडेय, प्रमोद जायसवाल, ज्ञानेश मिश्र, संजय मिश्रा, मनोज चौहान, अनुराग बालूजा, पप्पू त्रिवेदी, धनीराव बौद्ध, प्रदीप यादव, अजय पाण्डेय, बंटी सेंगर। कानपुर के क्रांतिकारी संगठन आशीष मिश्रा सहित हजारों पत्रकार व राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे|