कानपुर गैंगरेप: 4 सगे भाइयों ने बंधक बनाकर नाबालिग लड़की के साथ 7 दिनों तक किया गैंगरेप, परिजनों को दे रहे जान से मारने की धमकी

कानपुर. उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दबंगों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है। ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बुदिया गांव का है, जहां पर शौच के लिए गई 16 साल की नाबालिग  को बंधक बनाकर चार सगे भाईयों सात दिनों तक गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया।

जानें क्या है मामला?

-ताजा मामला कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बुदिया गांव का है।

-जहां वहसी रोहित, कन्हि, गुड्डू, आनंद और एक दोस्त जबरन सात दिन तक बन्धक बनाकर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया।

-घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वो तीन जुलाई को सुबह के पांच बजे शौच के लिए गई थी।

-इसी बीच सगे चार भाईयों ने गांव से ही बन्धक बनाकर कानपुर के सुजानपुर में अपने दोस्त के यहां ले गए।

-इसके बाद अपनी हवस का शिकार बना लिया।

 

7 दिन बाद गांव में ही फेंक गए पीड़िता को 

-उधर पीड़ित पिता अपनी लड़की की गुमशुदा की रिपोर्ट लिखा ने को गए तो पुलिस भी टालती रही।

-जब ज्यादा दबाब बना तो दो दिन बाद आज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी।

-इसके बाद एक दिन जब शाम को लड़की को दरिंदे लोग जब गांव के बहार फेंक गए तब गांव के लोगों ने लडकी की हालत देख दंग रह गए।

-लड़की के परिवार को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की से गुमशुदगी की बात पुछी तो पूरा परिवार दंग रह गया।

 

पीड़ित परिवार को दे रहे जान से मारने की धमकी 

-पीड़ित ने बताया की गांव के ही चार लोग है, जिन्होंने मुझे सुबह के समय पीछे से मुंह पर कपडा लगाकर बेहोश कर दिया।

-इसके बाद मुझे एक सुनसान कमरे में ले गए जहां मेरे साथ बारी बारी चारो भाईयों और उसके दोस्त ने बलात्कार किया।

-पीड़िता ने बताया कि, वे न खाने को देते थे और कुछ बोलने देते थे।

-धमकी देते थे कि ये सब बाते किसी को नहीं बताओगे नहीं तो जान से मार देंगे।

-वहीं पुलिस नें दो अरोपियों सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

-लेकिन अभी भी तीन लोग फरार है।

 

क्या कही पुलिस? 

-वहीं इस वारदात के बार पीड़ित परिवार सहित पूरा गांव डरा हुआ है।

-लगातार दबगों की और से पीड़ित परिवार को जान से मार ने की धमकी मिल रही है।

-जिसके चलते ग्रामीणों ने ही गलियों घूमकर और दबंग आरोपी पीङ़ितों को कोई नुकसान न कर पाए खुद ही सुरक्षा और देख रेख कर रहै है।

-वहीं पुलिस का कहना है की पांच में से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

-बचे हुये अभियुक्तों की तलाश जारी है और पीङ़ित परिवार के सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्सन की बात कही।

 

read more- samacharplus