कोविड टीकाकरण के अवसर पर एमएलसी सलिल विश्नोई और अरुण पाठक ने कहा हिन्दी पत्रकार भवन कानपुर का गौरव,

(संजय मौर्या,वरिष्ठ स्वंत्रत पत्रकार)

उत्तर प्रदेश, कानपुर- कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों को सेकेंड डोज वैक्सीनेशन सेशन का आयोजन हुआ,कार्यक्रम का शुभारम्भ एमएलसी सलिल विश्नोई और अरुण पाठक ने सँयुक्त रूप से किया।एम एल सी सलिल विश्नोई और अरुण पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को पत्रकारिता के माध्यम से गति देने वाला अशोक नगर स्थित ऐतिहासिक हिन्दी पत्रकार भवन शहर का गौरव है। वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों को सेकेंड डोज वैक्सीनेशन सेशन का आयोजन अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिंदी पत्रकार भवन में सोमवार को हुआ, एम एल सी सलिल विश्नोई और अरुण पाठक ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया, वरिष्ठ पत्रकार एवं उनके परिजनों का कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन शिविर का आयोजन 9 मई को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा किया गया था, जिनके पहली डोज़ लगी थी, आज उन लोगो को दूसरी डोज लगाई गयी, इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिजनों ने कोविड वैक्सीनेशन कराया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई एम एल सी ने कहा की हम 15 साल विधायक रहे और अब एमएलसी है लेकिन हमारा दुर्भाग्य रहा कि हमे कभी हिंदी पत्रकार भवन आने का अवसर प्राप्त नही हुआ जहाँ पत्रकारिता के पुरोधा, साहित्यकारों और मनीषियों का गहरा जुड़ाव रहा, जहाँ हिंदी पत्रकारिता पर शोध होता रहा जर्नलिस्ट क्लब के आभार की आज पत्रकार वैक्सीन शिविर के कारण हमें ऐतिहासिक हिंदी पत्रकार भवन के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ, जल्द पत्रकार भवन का विकास किया जाएगा और यहाँ की बेस कीमती पुस्तकों को भी डिजिटल किया जाए,जिससे सभी को ज्ञान प्राप्त हो सके, हमें कोरोना को हराना है वैक्सीन लगवाना है इस सँदेश के साथ आज कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार भवन में पत्रकार वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया है इस वैक्सिनेशन कार्यक्रम में हमको और एमएलसी अरुण पाठक को आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो भी लोग यहाँ वैक्सीन लगवा रहे है या फ़िर लगा रहे है वो राष्ट्र के विशेष अभियान में अपना सहयोग दे रहे है उनको आभार पत्रकार तो वैसे भी समाज को जागरूक करने का कार्य करते है उन्होंने इस अभियान की पहल की है उसके जर्नलिस्ट क्लब के सभी लोग बधाई के पात्र है।

एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि आज कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिंदी पत्रकार भवन में आकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ जिस भवन का नाता पत्रकारों के भीष्म पितामह अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी से जुड़ा हो, जिस भवन में महान क्रांतिकारी पत्रकारों और साहित्यकारों की आत्मा बसती हो, उस भवन को महकाने वाले जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकारों का हम साधुवाद करते है। जल्द ही हिंदी पत्रकार भवन का विकास किया जाएगा एवं पत्रकार वैक्सीन शिविर में पत्रकारों से आग्रह करता हूं खुद भी वैक्सीन लगवाये और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि कोरोना के मापदंडों में सभी को वैक्सीन लगवाना भी अति आवश्यक है प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है कि सभी फ़्रंट लाइन वॉकर को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगे जर्नलिस्ट क्लब को बधाई की उन्होंने पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए ये बीड़ा उठाया है।

इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने क्लब में आये हुए जनप्रतिनिधियों के स्वागत करते हुए हिंदी पत्रकार भवन का स्वर्णिम इतिहास बताया कि देश की आजादी के बाद 1950 में कानपुर डेवलपमेंट बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के ज्येष्ठ पुत्र हरी शंकर विद्यार्थी जी के सत्प्रयासों से कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के हिंदी पत्रकार भवन की स्थापना हो पायी थी उस दौरान आज का अशोक नगर घुसरामऊ गाँव हुआ करता था जहाँ कई दशकों तक आजादी के दीवानों और मतवालों का जमघट लगा करता था, हरि शंकर विद्यार्थी जी ने शहर का पहला पत्रकार पुरम बसाया था,जर्नलिस्ट क्लब के पत्रकार भवन का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित ने किया था और उद्घाटन ग्वालियर के प्रसिद्ध साहित्यकार और सांसद सेठ गोविंद दास ने किया था हमें गर्व है उन्होंने ने कहा कि कोरोना संक्रमण को वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है। टीकाकरण अभियान से जुड़ कर स्वयं को सुरक्षित करें। शारीरिक दूरी के पालन के साथ ही मास्क का उपयोग जरूरी है।

इस अवसर पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अंजनी निगम, अरुण अग्रवाल, सुबोध शुक्ला, गजेंद्र सिंह, अविनाश उपाध्याय, धर्मेंद्र मिश्रा, ओम चौहान, पुष्कर बाजपेई, अजय त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश अवस्थी,दिलीप अंशवानी, सुखविंदर सिंह लाडी, बबलू गुप्ता, राहुल शुक्ला, शानू अग्निहोत्री, नीरज तिवारी,राजन शुक्ला,विक्की गुप्ता समेत अन्य पत्रकार एवं उनके परिजन मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply