गुरुग्राम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा

 

  •  फोन के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधङी करके पैसे ऐंठने का चला रहे थे धन्धा ।
  •  आरोपियों के कब्जा से काफ़ी मात्रा में कम्प्यूटर, लैप्टॉप आदि बरामद ।

गुरुग्राम. साईबर अपराध शाखा, गुरुग्राम की पुलिस टीम को उनके गुप्त सुत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गुरुग्राम में फर्जी कॉल सैन्टरों द्वारा फोन के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधङी करके पैसें ऐठने का धन्धा किया जा रहा है ।

उक्त सूचना पर साईबर अपराध शाखा, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए गुरुग्राम में स्थित विभिन्न कॉल सैन्टरों पर रेङ की गई । इस रेङ के दौरान कुल 10 ऐसे कॉल सैन्टरों मिले जिनके पास कॉल सैन्टर चलाने का कोई वैद्य लाईसैन्स नही मिला व उनके द्वारा भारत सहित अन्य देशों में भी अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में फोन सुविधा के माध्यम से फोन कॉल करके लोगों को लुभावने अवसर देकर उनसे मोटी रकम ऐंठने का धन्धा किया जाना पाया गया ।

उक्त 10 फर्जी कॉल सैन्टरों से पुलिस टीम ने लगभग 33आरोपियों को काबू किया गया । जिनके कब्जा से भारी मात्रा में लैपटोप, कम्पयूटर, हैडफोन, मोबाईल फोन, कम्पयूटर सर्वर सहित अन्य सामान बरामद किया है ।उक्त सभी 10 फर्जी कॉल सैन्टरों को बिना परमिशन के चलाकर व लोगों के साथ . धोखाधङी करके पैसे ऐठने पर कॉल सैन्टरों के मालिकों व इनमें काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ थाना उद्योग. विहार व सेक्टर-18 गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत 7 अभियोग अंकित किये गयेहै ।

उक्त सभी फर्जी कॉल सेन्टरों से लगभग 33आरोपियों को थाना उद्योग विहार व सेक्टर-18 में अंकित किए गए अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार किये गयेहै ।