जिलाधिकारी ने ई-डायरी के सम्बन्ध में बैठक की

रायबरेली। ( संदीप मौर्या ) जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ई-डायरी के सम्बन्ध में बैठक बचत भवन सभागार में की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने पूरे मनोयोग से कार्य करें। अपने किये गये कार्यो को ई-डायरी एप में अपलोड करें जिससे उनके किये गये कार्यो से सभी उच्च अधिकारी अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि सभी के कार्यो का मूल्यांकन किया जायेगा तथा अंक प्रदान किये जायेगे। अच्छा कार्म करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कार्य क्षेत्र काफी व्यापक है। इसलिए एक-एक क्षेत्र पर ध्यान देकर कार्य में प्रगति लानी होगी। उन्होंने कहा कि गर्मवती महिलाओं की अपेक्षा जन्म लेने वाले बच्चों के रजिस्टेªशन की संख्या काफी कम है। उन्होंने जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का रजिस्टेªशन कराने तथा उसे ई-डायरी में अपलोड करने के निर्देश दिये। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चें का भी रजिस्टेªशन कराना आवश्यक है। प्रारम्भिक चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के रजिस्टेªशन का कार्य ई-डायरी के प्राथमिकता पर अपलोड किया जायेगा।