24 जनवरी – क्या है आज के अखबारों की खास सुर्खियां – राजस्थान पत्रिका | जनसत्ता | हिन्दुस्तान | द हिंदू | द टाइम्स ऑफ इंडिया

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को आज के अधिकतर अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है. नरेंद्र मोदी ने संरक्षणवाद की नीति पर सवाल उठाया. उनका कहना था कि संरक्षणवाद को आतंकवाद या जलवायु परिवर्तन से कम खतरनाक नहीं माना जा सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके तहत अमेरिका बाहर की कंपनियों और नागरिकों के लिए वहां काम करना मुश्किल बना रहा है.

इस साल देश में बेरोजगारी की दर और बढ़ने की आशंका : रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की मानें तो भारत में बेरोजगारी का स्तर और बढ़ सकता है. राजस्थान पत्रिका की एक खबर के मुताबिक आईएलओ ने अपनी एक रिपोर्ट में साल 2018 और 2019 में 3.5 फीसदी बेरोजगारी दर होने की बात कही है. बीते दो वर्षों के दौरान यह आंकड़ा 3.4 फीसदी था. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल देश में बेरोजगारों की संख्या 1.86 करोड़ और अगले साल 1.89 करोड़ हो जाएगी. बताया जाता है कि साल 2012 में बेरोजगारी की दर 3.6 फीसदी से घटकर 3.4 फीसदी रह गई थी. उधर, वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति के उलट बीते तीन वर्षों में बेरोजगारी के स्तर में पहली बार कमी दर्ज की गई है.

सीबीआई सोहराबुद्दीन शेख मामले में अमित शाह को आरोपमुक्त करने के फैसले को लेकर दायर याचिका का विरोध करेगी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह सोहराबुद्दीन शेख मामले में अमित शाह को आरोपमुक्त करने के फैसले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका का विरोध करेगी. जनसत्ता में प्रकाशित खबर के मुताबिक सीबीआई के वकील ने हाई कोर्ट को बताया कि आरोपमुक्त करने का आदेश दिसंबर, 2014 का है. ऐसे में इसे लेकर समय-सीमा का मुद्दा है. बीते हफ्ते हाई कोर्ट में दायर इस याचिका में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा अमित शाह को आरोपमुक्त करने के फैसले को आगे चुनौती नहीं देने को गैर-कानूनी, मनमाना और दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 13 फरवरी, 2018 को तय की है.

सीबीआई ने खराब किस्म के कोयले के आयात करने को लेकर कंपनियों पर मामला दर्ज किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंडोनेशिया से खराब किस्म का कोयला आयात करने को लेकर भारतीय कंपनियों पर मामला दर्ज किया है. हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक सीबीआई ने यह कार्रवाई एनटीपीसी, एमएमटीसी और मैसर्स अरावली पावर कंपनी के साथ-साथ चेन्नई स्थित एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ की है. इन सभी पर आरोप है कि साल 2011-12 से लेकर 2014-2015 के बीच इनके द्वारा आयात किया गया कोयला खराब गुणवत्ता का था जिसके लिए अधिक कीमत चुकाई गई और इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. बताया जाता है कि सीबीआई ने यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय की जांच के आधार पर की है.

ओडिशा : एक कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन

ओडिशा के कोरापुट में मंगलवार को एक कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन की बात सामने आई है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने बुधवार को पूरे राज्य में व्यापक बंद बुलाया है. साथ ही, दोनों पार्टियों ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की द्वारा यह कदम उठाने के पीछे राज्य की नवीन पटनायक सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

आज का कार्टून

दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर द टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित कार्टून :