जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान’’ के आयोजन किये जाने हेतु बैठक की

उत्तर प्रदेश,कानपुर,19 जून, 2021,जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’संचारी रोग नियंत्रण एंव दस्तक अभियान’’ के आयोजन किये जाने हेतु अन्र्तविभागीय विभागों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु दिनांक01जुलाई,2021 से 31 जुलाई,2021 तक आयोजित किये जाने वाले अभियान के संबंध में अपन-अपने विभागों का माइक्रोप्लान दिनांक 28 जून,2021 तक प्रत्येक स्थिति में तैयार किये जाने के निर्देश दियें हैं। उन्होनें निर्देशित किया कि संचारी रोगों के अन्तर्गत मलेरिया,डेंगू,चिकगुनिया एवं दिमागी बुखार पर नियन्तण व बचाव किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्र्तविभागीय विभाग अपनी कार्यो की कार्ययोजना बनाकर इसकी पूरी तैयारी कर लें।उन्होनें संबधित विभागों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण किये जा रहे कार्यो की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं साप्ताहिक समीक्षा भी किये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई,2021 तक दस्तक अभियान एवं फाइलेरिया अभियान को भी सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दियें।उन्होनें सीएमओ को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण व बचाव हेतु नोडल अधिकारियों को तैनात किये जाने के निर्देश दियें।
बैठक में उन्होनें दस्तक अभियान के अन्तर्गत आशा एवं आंगनवाडी को घर-घर जाकर बुखार आने वाले व्यक्तियों की सूची,कोविड-19 के संभावित रोगियों की सूची,क्षयरोग व उसके लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची के साथ अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करने के कार्य को प्रभावी रूप से कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दियें।उन्होनें नगर निगम एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों द्वारा मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के साथ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था,मोहल्ला एवं निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुये संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने तथा जल भराव किसी स्थ्ल पर नही होने के संबंध में निर्देश दियें।उन्होनें जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामों में सफाई, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप व मलेरियां रोग से बचाव हेतु फागिंग कराये जाने तथा एंटी लार्वा का छिडकाव किये जाने के निर्देश दियेें। उन्होनें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सूकरवाडों की सफाई व्यवस्था,चूने का छिडकाव को सुनिश्चित करने तथा सेनेटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने पंचायतीराज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शुद्व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु उथले हैण्डपम्पों को चिन्हित करने तथा ग्रामों में जल भराव न हो इसकी समुचित व्यवस्था कराये जाने व हैण्डपम्पों के शोकपिट बनाये जाने के के निर्देश दियें। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच एवं बच्चों को टीकाकरण तथा कुपोषित बच्चों को पोषाहार एवं स्वास्थ्य जांच कराये जाने के निर्देश दियें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0महेन्द्र कुमार,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,सीएमओ डा0 नेपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।@ फोर्थ इंडिया न्यूज़ टीम

Be the first to comment

Leave a Reply